सुरक्षा बलों ने मणिपुर में उग्रवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया, हथियार जब्त किए

By भाषा | Published: December 2, 2021 10:25 AM2021-12-02T10:25:01+5:302021-12-02T10:25:01+5:30

Security forces bust hideout of militants in Manipur, seize weapons | सुरक्षा बलों ने मणिपुर में उग्रवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया, हथियार जब्त किए

सुरक्षा बलों ने मणिपुर में उग्रवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया, हथियार जब्त किए

इंफाल, दो दिसंबर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जे) समूह के सदस्यों की मौजूदगी के संबंध में विशेष जानकारी के आधार पर टीम ने मंगलवार को नुंगजंग गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही उग्रवादी वहां से भाग गए। उन्होंने कहा कि इलाके की गहन तलाशी के बाद हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces bust hideout of militants in Manipur, seize weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे