अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा के चौक चौबंद

By भाषा | Published: November 10, 2020 10:09 PM2020-11-10T22:09:31+5:302020-11-10T22:09:31+5:30

Security chowk in view of Deepotsav in Ayodhya | अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा के चौक चौबंद

अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा के चौक चौबंद

अयोध्या (उप्र), 10 नवंबर दीपोत्सव की तैयारी में जुटी भगवानराम की नगरी अयोध्या में बुधवार से अगले चार दिनों तक बाहरियों का प्रवेश वर्जित रहेगा और लोगों की आवाजाही की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 में शुरू की गयी तीन दिवसीस दीपोत्सव परंपरा 13 नवंबर को प्रारंभ होगी। इस साल यह अनुष्ठान राममंदिर का निर्माण प्रारंभ होने के कुछ महीने बाद हो रहा है।

पिछले सालों में दीपोत्सव पांच से सात दिनों तक चला लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर तीन दिनों तक चलेगा।

दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए यहां बहु स्तरीय सुरक्षा प्रबंधन किया गया है। इस दीपोत्सव में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।

अयोध्या के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने मंगलवार को पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ हम बुधवार से अयोध्या में किसी भी बाहरी को नहीं आने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम ड्रोन कैमरों की मदद से रात-दिन निगरानी कर रहे हैं। अयोध्या आने वाले सभी मार्गों, यहां तक की तंग गलियों एवं सरयू नदी वाले रास्तों, पर भी उच्च सुरक्षा की गयी है।’’

कुमार ने कहा कि किसी को भी बिना सुरक्षा पास के दीपोत्सव के लिए कार्यक्रम स्थल पर नहीं आने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ व्यवस्था मजबूत करने के लिए रोजाना सुरक्षा अभ्यास किये जा रहे हैं क्योंकि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।’’

पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर वाहनों, होटलों एवं धर्मशालाओं की जांच कर रही है।

कुमार ने अयोध्या के लोगों से कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने और घरों में रहकर डिजिटल माध्यम से दीपोत्सव का आनंद लेने की अपील की।

मुख्य कार्यक्रम 13 नवंबर को तीन बजे होगा। उसका प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन पर भी उसका सीधा प्रसारण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security chowk in view of Deepotsav in Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे