कल खुलेंगे सबरीमला मंदिर के द्बार, टकराव रोकने के लिए 5000 जवान तैनात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 3, 2018 07:00 PM2018-11-03T19:00:26+5:302018-11-03T19:00:26+5:30

केरल के सबरीमला मंदिर के द्बार 5 नवंबर को विशेष पूजा के लिए खुलेंगे....

section 144 to be imposed in sannidhanam pamba and nearby places of sabarimala temple | कल खुलेंगे सबरीमला मंदिर के द्बार, टकराव रोकने के लिए 5000 जवान तैनात

कल खुलेंगे सबरीमला मंदिर के द्बार, टकराव रोकने के लिए 5000 जवान तैनात

केरल के सबरीमला मंदिर के द्बार 5 नवंबर को विशेष पूजा के लिए खुलेंगे. महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी विरोध को देखते हुए केरल के कई इलाकों में 3 दिन के लिए धारा 144 लगाई जाएगी. साथ ही टकराव से बचने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया जाएगा.

इसके लिए शनिवार शाम से ही पुलिस के 5000 जवान तैनात कर दिए गए हैं. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए थे.इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने 4 से 6 नवंबर तक सन्नीधनम, पंबा, निलाक्कल और इलावंकुल में धारा 144 लगाने का फैसला किया है. मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है.

ताजा आंकडों के अनुसार, इस मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,505 हो गई है. विभिन्न थानों में 529 मामले दर्ज किए गए हैं. मंदिर 5 नवंबर को खुलेगा. इसके बाद 16 नवंबर को करीब दो महीने के नियमित वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए खुलेगा. बॉक्स भाजपा फैसले के खिलाफ सड़क पर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद एक फिर से बढ़ने की बात कही जा रही है. एक ओर सरकार जहां अदालत के फैसले को हर हाल में लागू करने की तैयारी कर रही है वहीं भाजपा समेत अन्य दल इस फैसले के खिलाफ खुलकर सड़क पर उतर आए हैं.

भाजपा ने इस मामले में मंगलवार से ही आंदोलन शुरू कर दिया है. भाजपा का दावा है कि आगामी रथ यात्रा में पार्टी को बिशप और मौलानाओं का भी समर्थन है. भाजपा की यह रथयात्रा कासरगोड से सबरीमला तक 8 नवंबर से निकाली जाएगी. कहा जा रहा है कि 16 नवंबर को जब मंदिर के दरवाजे नियमित वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए खोले जाएंगे तब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

Web Title: section 144 to be imposed in sannidhanam pamba and nearby places of sabarimala temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे