बेंगलुरु में 17 जुलाई को दूसरी विपक्षी एकता बैठक, इस बार 24 दल लेंगे हिस्सा; एमडीएमके, केडीएमके, मुस्लिम लीग शामिलः सूत्र

By अनिल शर्मा | Updated: July 12, 2023 08:07 IST2023-07-12T07:53:44+5:302023-07-12T08:07:52+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में कहा कि हम जुलाई में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं। मेरा मानना है कि इन चर्चाओं को जारी रखना और हमने जो गति बनाई है, उसे आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हमें उन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिनका सामना हमारा देश कर रहा है।

Second opposition unity meeting in Bengaluru on17 July 24 parties will participate MDMK KDMK Muslim League | बेंगलुरु में 17 जुलाई को दूसरी विपक्षी एकता बैठक, इस बार 24 दल लेंगे हिस्सा; एमडीएमके, केडीएमके, मुस्लिम लीग शामिलः सूत्र

तस्वीरः ANI

Highlights 17 जुलाई को शाम 6.00 बजे बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक है। बैठक 18 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे तक रहेगी।विपक्षी एकता की दूसरी बैठक में 8 और दलों की हिस्सेदारी बढ़ी है।

बेंगलुरु:  कर्नाटक के बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को कांग्रेस द्वारा बुलाई जा रही दूसरी विपक्षी एकता बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, आठ नई पार्टियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने के विपक्षी दलों के प्रयासों को अपना समर्थन दिया है। गौरतलब है कि बिहार में आयोजित पिछली विपक्षी बैठक में 15 पार्टियं ने हिस्सा लिया था।

विपक्षी एकता में 8 और दलों की बढ़ी हिस्सेदारी

पिछले महीने बिहार के पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक के बाद, 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली दूसरी बैठक में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) उन नए राजनीतिक दलों में से हैं जो बैठक में शामिल होंगे। गौरतलब है कि केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के सहयोगी थे।

अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी

इस बार कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को अगली एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष विपक्षी दल के नेताओं को संबोधित एक पत्र में उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 जून को आयोजित विपक्षी बैठक में उनकी भागीदारी के बारे में याद दिलाया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि हम जुलाई में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं। मेरा मानना है कि इन चर्चाओं को जारी रखना और हमने जो गति बनाई है, उसे आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हमें उन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिनका सामना हमारा देश कर रहा है।

पत्र में खड़गे ने कहा है, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया 17 जुलाई को शाम 6.00 बजे बेंगलुरु में होने वाली बैठक और उसके बाद रात्रिभोज में भाग लेना सुनिश्चित करें। बैठक 18 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे से जारी रहेगी। खड़गे ने अपने पत्र में आगे कहा, बेंगलुरु में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।

Web Title: Second opposition unity meeting in Bengaluru on17 July 24 parties will participate MDMK KDMK Muslim League

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे