लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडी(एस) के बीच सीटों का बंटवारा, वोट शेयरिंग के आधार पर होने की संभावना

By अनुभा जैन | Published: October 7, 2023 02:36 PM2023-10-07T14:36:47+5:302023-10-07T14:38:30+5:30

जद (एस) एमएलसी केए थिप्पेस्वामी ने कहा, “वोट शेयर मानदंड के अनुसार जद (एस) को मांड्या, हसन, तुमकुरु, कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण सीटें मिलने की संभावना है।

Seat distribution between BJP-JD(S) in Lok Sabha elections likely to be on the basis of vote sharing. | लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडी(एस) के बीच सीटों का बंटवारा, वोट शेयरिंग के आधार पर होने की संभावना

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

बेंगलुरु: पार्टी पदाधिकारियों की राय के बजाय, भाजपा-जद(एस) के बीच सीटों का बंटवारा मई 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टियों को मिले वोटों की संख्या पर आधारित होगा। किस पार्टी को सीट आवंटन का निर्णय लेने से पहले, यह निर्णय लिया गया है कि अमित शाह और जद (एस) एचडी देवगौड़ा पुराने मैसूर क्षेत्र की प्रत्येक लोकसभा सीट पर पार्टियों की ताकत और कमजोरियों का मूल्यांकन करेंगे।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, ’’किसी विशेष लोकसभा क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टियों को मिले वोटों पर विचार किया जाएगा। जिस भी पार्टी को अधिक वोट मिलेंगे उसे वह सीट मिलेगी।’’

जद (एस) एमएलसी केए थिप्पेस्वामी ने कहा, “वोट शेयर मानदंड के अनुसार जद (एस) को मांड्या, हसन, तुमकुरु, कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण सीटें मिलने की संभावना है। इन सीटों पर पार्टी को इन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की तुलना में 45 हजार से 70 हजार अधिक वोट मिले हैं।

हालाँकि, बेंगलुरु ग्रामीण कांग्रेस के गढ़ में भाजपा को गौड़ा परिवार से किसी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है और इसलिए, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।

लेकिन कुमारस्वामी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. गौरतलब है कि इस सीट से भाजपा के पूर्व मंत्री सीपी योगेश्वर को जद (एस) के टिकट पर मैदान में उतारने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: Seat distribution between BJP-JD(S) in Lok Sabha elections likely to be on the basis of vote sharing.