हवाई अड्डे पर खतरे की जानकारी वाले फोन के बाद पूरे परिसर की तलाशी

By भाषा | Updated: September 29, 2021 13:44 IST2021-09-29T13:44:01+5:302021-09-29T13:44:01+5:30

Searches the entire premises after the threat call at the airport | हवाई अड्डे पर खतरे की जानकारी वाले फोन के बाद पूरे परिसर की तलाशी

हवाई अड्डे पर खतरे की जानकारी वाले फोन के बाद पूरे परिसर की तलाशी

मुंबई, 29 सितंबर मुंबई पुलिस के यातायात नियंत्रण कक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर दावा किया कि शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 19 लोगों की जान खतरे में है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को फोन आने के बाद पुलिस का बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और त्वरित प्रतिक्रिया बल हवाई अड्डे पहुंचा और परिसर की तलाशी ली। उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को भी सतर्क किया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले का अभी पता नहीं चल पाया है। उसने दावा किया कि यहां सहार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘‘एक विभाग के 19 लोगों की जान खतरे में है।’’ इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी।

उन्होंने बताया कि सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1) (बी) और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Searches the entire premises after the threat call at the airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे