लाइव न्यूज़ :

वैज्ञानिकों ने सेप्सिस के लिये जिम्मेदार रोगजनक जीवाणु की नई प्रजातियों का पता लगाया

By भाषा | Updated: August 26, 2021 20:48 IST

Open in App

यहां स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सीएसआईआर-सुक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-आईएमटीईसीएच) के साथ मिलकर उन्नत जीनोम अध्ययन का इस्तेमाल करते हुए रोगजनक जीवाणु की नई प्रजातियों का पता लगाया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई। पीजीआईएमईआर के मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विकास गुप्ता और सीएसआईआर-आईएमटीईसीएच के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रभु पाटिल ने जीवाणु की एक नई प्रजाति की घोषणा की जो विशेष रूप से आईसीयू रोगियों में गंभीर संक्रमण का कारण बनता है। कोविड-19 महामारी से पूर्व पीजीआईएमईआर में भर्ती एक रोगी में कुछ सालों पहले इस प्रजाति का पता चला था। पीजीआईएमईआर द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस प्रजाति का नाम ‘सेपीलिया’ रखा गया क्योंकि इसे सेप्सिस (रोगाणुता) का कारण बनने वाले रक्त संक्रमण से अलग किया गया था।इसमें कहा गया कि इस जीवाणु के कारण होने वाले संक्रमण से 20-60 प्रतिशत की उच्च मृत्युदर जुड़ी है। इससे होने वाले संक्रमण में उपयुक्त एंटीबायोटिक उपचार की कमी के कारण निमोनिया और रक्त संक्रमण भी शामिल हैं। बयान में कहा गया, “आईसीयू में मरीजों के लिये आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक इस जीवाणु पर कारगर नहीं होते। सबसे पहले इस जीवाणु की सही पहचान करना जरूरी है और उसके बाद प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीज को सही तरह की एंटीबायोटिक दी जानी चाहिए।”इसके मुताबिक, “यह संभवत: भारत से एक जीवाणु में एक नए मानव रोगजनक प्रजाति की पहचान की पहली रिपोर्ट है। यह अध्ययन एक प्रमुख जर्नल ‘न्यू माइक्रोब्स एंड न्यू इंफेक्शंस’ में छपा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए