सिक्किम में एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे

By भाषा | Updated: February 14, 2021 19:49 IST2021-02-14T19:49:15+5:302021-02-14T19:49:15+5:30

Schools from LKG to V in Sikkim will open from Monday | सिक्किम में एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे

सिक्किम में एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे

गंगटोक, 14 फरवरी सिक्किम में 11 महीने के अंतराल के बाद प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी स्कूल सोमवार से खुलेंगे और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जायेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

समग्र शिक्षा निदेशक भीम थताल ने सभी सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं खोलने के लिये परिपत्र जारी किया।

इस हिमालयी प्रदेश में बड़ी कक्षा के छात्रों के लिये अक्टूबर से स्कूल चल रहे हैं। पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के बाद से स्कूल बंद थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी मानकों एवं दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग के निर्देशों का भी पालन करना जरूरी होगा।

केंद्रीय मंत्रालय के मानक के अनुसार छात्रों की उपस्थिति माता-पिता एवं अभिभावक की सहमति से ही होगी।

प्रत्येक कार्य दिवस को स्कूलों का संचालन दोपहर दो बजे तक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools from LKG to V in Sikkim will open from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे