एससीबीए ने प्रधान न्यायाधीश से शीर्ष अदालत के सभागार के इस्तेमाल की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:18 IST2021-03-16T20:18:36+5:302021-03-16T20:18:36+5:30

SCBA seeks permission from the Chief Justice to use the auditorium of the apex court | एससीबीए ने प्रधान न्यायाधीश से शीर्ष अदालत के सभागार के इस्तेमाल की अनुमति मांगी

एससीबीए ने प्रधान न्यायाधीश से शीर्ष अदालत के सभागार के इस्तेमाल की अनुमति मांगी

नयी दिल्ली, 16 मार्च न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा के विदाई समारोह के लिए शीर्ष अदालत के सभागार के इस्तेमाल की अनुमति नही मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उसे ऑडिटोरियम के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी चाहिए।

एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा है कि यह ‘‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन को न्यायाधीश पद से 13 मार्च को सेवानिवृत्त हुईं न्यायमूर्ति मल्होत्रा के विदाई समारोह के लिए ऑडिटोरियम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गई।

सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में पूर्व के अप्पू घर की जगह बना ऑडिटोरियम संयुक्त रूप से न्यायाधीशों, शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री और एससीबीए के इस्तेमाल के लिए था।

उन्होंने कहा कि पूर्व में चर्चा की गई थी कि सभागार का इस्तेमाल एससीबीए और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा किया जाएगा जिसमें एक व्यवस्था यह थी कि यदि समानांतर रूप से न्यायाधीशों और एससीबीए को इसकी जरूरत हो तो न्यायाधीशों को प्राथमिकता मिलेगी।

सिंह ने कहा कि हालांकि ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि बाद में निर्णय किया गया कि प्रतिष्ठान का इस्तेमाल केवल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए ही होगा जिसका मतलब है कि एससीबीए को किसी उद्देश्य के लिए ऑडिटोरियम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि निर्णय पूरी तरह मनमाना है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

सिंह ने कहा, ‘‘यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऑडिटोरियम के इस्तेमाल की अनुमति देने से ऐसे समय इनकार किया गया जब एससीबीए न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा को विदाई दे रही थी।’’

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत में बने प्रतिष्ठान के इस्तेमाल को लेकर बार को अजनबी समझना पूरी तरह मनमाना व्यवहार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCBA seeks permission from the Chief Justice to use the auditorium of the apex court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे