NEET परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 13 सितंबर से ही होगी देश भर में परीक्षा

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 9, 2020 12:25 IST2020-09-09T12:25:03+5:302020-09-09T12:25:41+5:30

कांग्रेस सहित देश के तमाम विपक्षी पार्टी जेईई और नीट की परीक्षाओं का कोरोना काल में होने का विरोध कर रही थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी परीक्षाओं को टालने वाली याचिका खारिज की थी।

SC today refused to postpone NEET 2020 exam scheduled to be held on 13 Sept | NEET परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 13 सितंबर से ही होगी देश भर में परीक्षा

supreme court (File Photo)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त 2020 को, 2020 के सितंबर में निर्धारित नीट-जेईई के आयोजन के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस ने NEET और JEE की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के बीच कराने के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था।

मुंबई:नीट (NEET) की परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (09 सितंबर) को इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि 13 सितंबर से पूरे देश में होगी परीक्षा। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक नई याचिका दायर करने से इनकार कर दिया। नीट 2020 की परीक्षा को 13 सितंबर को स्थगित करने की मांग की गई थी। समीक्षा याचिकाओं को भी अदालत ने खारिज कर दिया है।

बता दें कि गैर भाजपा शासित राज्यों के छह मंत्रियों ने 28 अगस्त  को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच इस साल नीट NEET और जेईई (JEE MAIN)  प्रवेश परीक्षाएं कराने की केंद्र को अनुमति देने वाले आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।

सुप्रीम कोर्ट पहले भी NEET और JEE MAIN परीक्षा टालने वाली याचिका कर चका है खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त 2020 को, इस साल सितंबर में निर्धारित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं - नीट और जेईई के आयोजन के मामले में हस्तक्षेप करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि जीवन चलते रहना चाहिए और विद्यार्थी वैश्विक महामारी के चलते अपना बहुमूल्य साल बर्बाद नहीं कर सकते।

शीर्ष अदालत ने सायंतन बिश्वास की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें नीट और जेईई दोनों परीक्षाओं का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को ये परीक्षाएं टालने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। कोर्ट ने कहा था कि याचिका सुनवाई करने लायक नहीं है। 

कांग्रेस ने NEET और JEE परीक्षा कराने के खिलाफ चलाया था अभियान

कांग्रेस ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित NEET और JEE की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के बीच कराने के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से छात्रों के लिए आवाज उठाने का आह्वान भी किया था। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान के तहत वीडियो जारी कर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी।

Web Title: SC today refused to postpone NEET 2020 exam scheduled to be held on 13 Sept

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे