लाइव न्यूज़ :

सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी सुविधा देने वाले तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार का हुआ निलंबन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 14, 2022 4:46 PM

देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के जेल नंबर 7 के अधीक्षक अजीत कुमार को मंत्री सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देने के आरोप में किया गया निलंबित।

Open in App
ठळक मुद्देसत्येद्र जैन पर तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोपों में नपे जेल अधीक्षक दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल मैनुएल के खिलाफ सुविधाएं देने के आरोप में हुई कार्रवाई तिहाड़ जेल नंबर 7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए किया गया निलंबित

दिल्ली: सुरेशचंद्रशेखर द्वारा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येद्र जैन पर तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के आरोपों पर आज उस समय बड़ी कार्रवाई हुई, जब देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के जेल नंबर 7 के अधीक्षक अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जेल अधीक्षक अजीत कुमार कथिततौर पर मनी लांड्रिंग के आरोपो में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल नियमों के खिलाफ जाकर वीवीआईपी सुविधा दे रहे थे। कहा जा रहा है कि अनुचित और अवैध लाभ के बदले अजीत कुमार भ्रष्टाचार कर रहे थे और जेल मैनुअल के खिलाफ काम कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर के दावे के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी कोर्ट में बाकायदा शिकायती आवेदन देकर मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि वो अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए तिहाड़ जेल में सरेआम जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ईडी के आरोपो में कहा गयाथा कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ में ऐसी ऐश की जिंदगी जी रहे हैं, जैसे कोई आम नागरिक भी सामान्य तौर पर नहीं जीता है। इस संबंध में ईडी ने उन सीसीटीवी फुटेज को भी कोर्ट में सौंपा था, जिसमें कथित तौर से सत्येंद्र जैन वीवीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

ईडी ने कोर्ट में बाकायदा हलफनामा देकर बताया था कि जैन को जेल में हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज तक दिया जाता है। उसके लिए नौकर के साथ सारे वो तामझाम जेल की बैरक में मौजूद हैं, जिन्हें किसी भी कैदी के लिए हासिल कर पाना गैर-कानूनी माना जाता है। ईडी ने कोर्ट में जो सीसीटीवी फुटेज सौंपा था, उसमें सत्येंद्र जैन बाकायदा मालिश करवाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मालिश करने वाला अज्ञात व्‍यक्ति उसी दौरान उन्हें कोई गुप्‍त दस्‍तावेज भी देता है। जिसे जैन बेहद सफाई से छुपाते हुए ले लेते हैं।

ईडी के मुताबिक जैन जेल में कैदियों को दिये जाना वाला खाना भी नहीं खाते हैं और उनके लिए अलग से सेल में ताजे कटे फल के साथ हरा सलाद भी पेश किया जाता है। मंत्री जैन के सेल की सफाई भी रोजाना किसी अज्ञात शख्स द्वारा की जाती है और उसमें रोजाना पोंछा-झाड़ू भी लगाया जाता है।

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशायल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 31 मई को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुक्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार और ईडी पर हमला बोलते हुए सत्येंद्र जैन को भगत सिंह करार दिया था। केजरीवाल ने दिल्ली के मोहल्ले क्लीनिक का श्रेय सत्येंद्र जैन को देते हुए उनके लिए पद्म पुरस्कार की भी मांग की थी।

टॅग्स :तिहाड़ जेलSatyendar Jain
Open in App

संबंधित खबरें

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: तिहाड़ जेल से निकलते ही गरजे सीएम केजरीवाल, बोले- "हमें तानाशाही से देश बचाना है..."

भारतअरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा, सीधे पहुंचे सीएम आवास, कल का पूरा कार्यक्रम बताया

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारत'आप' का भाजपा पर निशाना- केजरीवाल को शुगर लेवल 320 तक पहुंचने के बाद तिहाड़ जेल में दिया गया इंसुलिन

भारतArvind Kejriwal Controversy: "दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ में नहीं मिल रही है उचित चिकित्सा देखभाल", 'आप' नेता आतिशी का गंभीर आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 5Th Phase 'जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे, मोदी देश के फिर से प्रधानमंत्री बने', वोट देने के बाद आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा

भारतMumbai Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड में जश्न-ए-लोकतंत्र!, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर ने डाले वोट, देखें फोटो

भारतLok Sabha Elections 2024: "नेहरू, इंदिरा, राजीव और राहुल सहित गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतNoida school closed: 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश, नर्सरी से 8वीं कक्षा तक बंद, भीषण गर्मी और लू से हर कोई बेहाल

भारतNarendra Modi In Odisha: 'मेरे दिल में बहुत बड़ा दर्द होता है', ओडिशा की चुनावी सभा में बोले मोदी