लाइव न्यूज़ :

सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी सुविधा देने वाले तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार का हुआ निलंबन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 14, 2022 17:05 IST

देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के जेल नंबर 7 के अधीक्षक अजीत कुमार को मंत्री सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देने के आरोप में किया गया निलंबित।

Open in App
ठळक मुद्देसत्येद्र जैन पर तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोपों में नपे जेल अधीक्षक दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल मैनुएल के खिलाफ सुविधाएं देने के आरोप में हुई कार्रवाई तिहाड़ जेल नंबर 7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए किया गया निलंबित

दिल्ली: सुरेशचंद्रशेखर द्वारा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येद्र जैन पर तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के आरोपों पर आज उस समय बड़ी कार्रवाई हुई, जब देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के जेल नंबर 7 के अधीक्षक अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जेल अधीक्षक अजीत कुमार कथिततौर पर मनी लांड्रिंग के आरोपो में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल नियमों के खिलाफ जाकर वीवीआईपी सुविधा दे रहे थे। कहा जा रहा है कि अनुचित और अवैध लाभ के बदले अजीत कुमार भ्रष्टाचार कर रहे थे और जेल मैनुअल के खिलाफ काम कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर के दावे के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी कोर्ट में बाकायदा शिकायती आवेदन देकर मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि वो अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए तिहाड़ जेल में सरेआम जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ईडी के आरोपो में कहा गयाथा कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ में ऐसी ऐश की जिंदगी जी रहे हैं, जैसे कोई आम नागरिक भी सामान्य तौर पर नहीं जीता है। इस संबंध में ईडी ने उन सीसीटीवी फुटेज को भी कोर्ट में सौंपा था, जिसमें कथित तौर से सत्येंद्र जैन वीवीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

ईडी ने कोर्ट में बाकायदा हलफनामा देकर बताया था कि जैन को जेल में हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज तक दिया जाता है। उसके लिए नौकर के साथ सारे वो तामझाम जेल की बैरक में मौजूद हैं, जिन्हें किसी भी कैदी के लिए हासिल कर पाना गैर-कानूनी माना जाता है। ईडी ने कोर्ट में जो सीसीटीवी फुटेज सौंपा था, उसमें सत्येंद्र जैन बाकायदा मालिश करवाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मालिश करने वाला अज्ञात व्‍यक्ति उसी दौरान उन्हें कोई गुप्‍त दस्‍तावेज भी देता है। जिसे जैन बेहद सफाई से छुपाते हुए ले लेते हैं।

ईडी के मुताबिक जैन जेल में कैदियों को दिये जाना वाला खाना भी नहीं खाते हैं और उनके लिए अलग से सेल में ताजे कटे फल के साथ हरा सलाद भी पेश किया जाता है। मंत्री जैन के सेल की सफाई भी रोजाना किसी अज्ञात शख्स द्वारा की जाती है और उसमें रोजाना पोंछा-झाड़ू भी लगाया जाता है।

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशायल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 31 मई को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुक्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार और ईडी पर हमला बोलते हुए सत्येंद्र जैन को भगत सिंह करार दिया था। केजरीवाल ने दिल्ली के मोहल्ले क्लीनिक का श्रेय सत्येंद्र जैन को देते हुए उनके लिए पद्म पुरस्कार की भी मांग की थी।

टॅग्स :तिहाड़ जेलSatyendar Jain
Open in App

संबंधित खबरें

भारततिहाड़ जेल से नहीं हटेगी अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्र, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

भारतभगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की तैयारी, ब्रिटिश अधिकारियों ने तिहाड़ जेल का किया निरीक्षण

क्राइम अलर्टअभिनेत्री निक्की तंबोली, सोफिया सिंह को तिहाड़ जेल ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

भारतTahawwur Rana Extradition: 26/11 हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा आज दोपहर तक पहुंच जाएगा भारत, दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी

भारतदिल्ली सीसीटीवी परियोजनाः ₹571 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर केस दर्ज?, एसीबी ने कसा शिकंजा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई