चुनाव जीतते ही बीजेपी सांसद का 'जिन्ना राग', कहा- मेरी पहली प्राथमिकता जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान भेजना है
By विनीत कुमार | Updated: May 24, 2019 14:44 IST2019-05-24T14:44:49+5:302019-05-24T14:44:49+5:30
इससे पहले साल-2014 में मोदी लहर में भी सतीश कुमार गौतम ने अलीगढ़ संसदीय सीट से जीत हासिल की थी।

सतीश गौतम (फोटो-एएनआई)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से नये चुने गये बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौतम ने कहा है कि उनकी पहली प्रथामिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजना है। सतीश कुमार ने यह बात चुनाव जीतने के बाद कही। सतीश लगातार दूसरी बार अलीगढ़ से सांसद बने हैं। साथ ही सतीश कुमार ने कहा, 'मैं एससी/एसटी छात्रों के आरक्षण के लिए भी काम करूंगा। सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य है।'
इससे पहले साल-2014 में मोदी लहर में भी उन्होंने अलीगढ़ संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। सतीश कुमार का इस बार अलीगढ़ सीट पर सामना कांग्रेस के विजेंद्र सिंह चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के अजीत बालियान से था। उन्हें करीब 56.42 प्रतिशत वोट मिले।
Satish Kumar Gautam, Elected BJP MP from Aligarh parliamentary constituency: My first priority will be to send Jinnah's portrait that is locked in a room in Aligarh Muslim University to Pakistan. pic.twitter.com/2Qs1XJqMiP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2019
सतीश कुमार को इस बार लोकसभा चुनाव में 656215 वोट मिले जबकि बीएसपी उम्मीदवार अजीत बालियान को 426954 वोट मिले। बीजेपी अलीगढ़ में 1991 से 2001 तक लगातार पांच बार लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रही है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 2004 में यहां से चुनाव जीता। वहीं, 2009 में बसपा ने यहां से बाजी मारी। साल 2014 में सतीश कुमार गौतम ने बीएसपी प्रतिद्वंद्वी को 2.87 लाख वोट से हराया था।
गौरतलब है कि पिछले साल भी 'जिन्ना विवाद' ने सुर्खियां बटोरी थी। यह विवाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगे जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ था। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब सांसद सतीश गौतम ने वीसी तारिक मंसूर को खत लिखकर पूछा था कि यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाई गई है? इसके बाद यह मामला पूरा देश में विवाद का कारण बना था और तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से कई तरह के बयान सामने आये थे।