बिहार के बेगूसराय जिले में सपना चौधरी के कार्यक्रम में हुई लाठी चार्ज के दौरान मची भगदड़ में एक युवक की कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार्यक्रम में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां सपना चौधरी के कार्यक्रम में पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर जमकर लाठियां बरसाईं। इस दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के डर से भागने के दौरान कई लोग जमीन पर गिर गए। बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल में छठ महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। ऐसे में सपना चौधरी को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जैसे ही सपना चौधरी ने अपने अंदाज में ठुमके लगाना शुरू किया तो भीड बेकाबू हो गई और बैरीकेडिंग को तोडकर मंच पर जाने की कोशिश करने लगी।
इसके चलते वहां पर भगदड का माहौल बन गया। ऐसे में भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। बता दें कि हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी पिछले साल बिग बॉस में जाने के बाद से बहुत लोकप्रिय हो गई हैं। इसके बाद उनकी पूरे देश में पहचान बन गई है। उसके अधिकांश प्रोग्राम में दर्शक बवाल मचाते हैं। इससे पहले राजस्थान के चुरू, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी कार्यक्रम के दौरान भीड बेकाबू हो चुकी है। प्रयागराज में तो सपना चौधरी का कार्यक्रम ही रद्द करना पडा था।
वहीं, बेगूसराके इस कार्यक्रम में मची भगदड की चपेट में आकर साजन कुमार नाम के युवक की मौत हो गई। मामले में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पूरे इलाके में सपना चौधरी के कार्यक्रम की चर्चा है। बता दें कि सपना का यहां दो दिवसीय कार्यक्रम होना है। भगदड होने के बाद लगातार स्पीकरों से कहा जा रहा था कि पंडाल से सभी लोग बाहर निकलें। भगदड न मचाएं।
साथ ही लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चला दी। इसके बावजूद कार्यक्रम को आगे बढाने की डिमांड होती रही। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्यक्रम को बंद कराते हुए बचाव में लग गई। कई घायलों को अस्पतालों में भेजा गया है।