केजरीवाल को नहीं मिली डेनमार्क जाने की मंजूरी, संजय सिंह ने कहा- पता नहीं मोदी जी हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं

By विनीत कुमार | Published: October 8, 2019 02:08 PM2019-10-08T14:08:58+5:302019-10-08T14:08:58+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार दोपहर दो बजे डेनमार्क के कोपनहेगन में सम्मेलन के लिए जाने का कार्यक्रम था। हालांकि, विदेश मंत्रालय से उन्हें मंजूरी नहीं मिली है।

Sanjay Singh on no clearance from MEA for Arvind Kejriwal's C40 Climate Summit says This is unfortunate | केजरीवाल को नहीं मिली डेनमार्क जाने की मंजूरी, संजय सिंह ने कहा- पता नहीं मोदी जी हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं

संजय सिंह ने केजरीवाल के डेनमार्क कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिलने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण (फोटो-एएनआई)

Highlightsअरविंद केजरीवाल को सी-40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डेनमार्क जाना थाडेनमार्क में 9 अक्टूबर को शुरू होगा कार्यक्रम और 12 अक्टूबर तक चलेगा

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सी-40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क जाने के लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय सिंह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मेरी समझ से बाहर है कि आखिर मोदी जी की सरकार हमारे साथ विद्वेषपूर्ण तरीके से काम क्यों कर रही है।'

संजय सिंह ने साथ ही कहा, 'वो (केजरीवाल) किसी छुट्टी पर नहीं जा रहे थे बल्कि एशिया के 100 शहरों के मेयर के साथ चर्चा के लिए जा रहे थे। वह प्रदूषण को हटाने की कोशिश सहित हमारे देश की एक अच्छी तस्वीर पेश करते। मुख्यमंत्री के अब तक के कितने आधिकारिक दौरों को रद्द किया गया है? हमने एक महीने पहले इसके लिए अप्लाई किया था लेकिन मंजूरी नहीं मिली।' 



 
बता दें कि दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार दोपहर दो बजे डेनमार्क के कोपनहेगन में सम्मेलन के लिए जाने का कार्यक्रम था। सम्मेलन 9 अक्टूबर को शुरू होगा और 12 अक्टूबर तक चलेगा। पिछले सप्ताह मीडिया के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि विभिन्न तथ्यों के आधार पर निर्णय किया जाता है। 

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री शायद डेनमार्क नहीं जा पाएंगे। उन्हें आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम को मंजूरी दे दी है। पिछले साल सितंबर में केजरीवाल दिल्ली और सियोल के बीच समझौते पर दस्तखत करने के लिए दक्षिण कोरिया गए थे।

Web Title: Sanjay Singh on no clearance from MEA for Arvind Kejriwal's C40 Climate Summit says This is unfortunate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे