ईडी द्वारा नवाब मलिक को उनके घर से ले जाने पर भड़के संजय राउत- यह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती, मलिक के ऑफिस ने भी किया ट्वीट
By अनिल शर्मा | Updated: February 23, 2022 14:01 IST2022-02-23T13:51:27+5:302022-02-23T14:01:13+5:30
शिवसेना नेता संजय राउत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संबंधी मामले में ईडी द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ करने पर कहा है, "ईडी जिस तरह मलिक को उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देना है।

ईडी द्वारा नवाब मलिक को उनके घर से ले जाने पर भड़के संजय राउत- यह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती, मलिक के ऑफिस ने भी किया ट्वीट
मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय एनसीपी नेता नवाब मलिक को उनके घर से ले गई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ईडी बुधवार सुबह 7 बजे उनके आवास से ले गई। ईडी के इस रवैए पर शिवसेना नेता संजय राउत ने काफी नाराजगी जाहिर की है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संबंधी मामले में ईडी द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ करने पर कहा है, "ईडी जिस तरह मलिक को उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देना है।" राउत ने कहा कि 2024 के बाद आपकी भी जांच कराई जाएगी। यह बात समझ लीजिए।"
Nawab Malik is a sr leader & Maharashtra's cabinet minister. The way in which he was taken from his home by ED is a challenge to Maharashtra Govt. A minister is taken away by central agencies by coming to our state. After 2024, you'll be probed too. Keep this in mind: Sanjay Raut pic.twitter.com/hVAd56DPfT
— ANI (@ANI) February 23, 2022
उधर, नवाब मलिक से पूछताछ करने के बाद मलिक के निजी दफ्तर ने भी ट्वीट किया। मलिक के कार्यालय ने लिखा, "ना डरेंगे ना झुकेंगे! 2024 के लिए तैयार रहिए!" वहीं, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी कहा कि बिना नोटिस के मलिक को सीधे ईडी दफ्तर ले जाया गया था।
ना डरेंगे ना झुकेंगे!
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
Be ready for 2024!#WeStandWithNawabMalik
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मलिक का नाम एक हवाला मामले में इकट्ठा की जा रही जानकारी के दौरान खुफिया एजेंसियों के सामने आया था। ईडी इब्राहिम, इकबाल मिर्ची, छोटा शकील, पारकर और जावेद चिकना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है, क्योंकि उसने मुंबई के नागपाड़ा और भिंडी बाजार इलाके में जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी, अचल संपत्ति की बिक्री और अन्य अवैध गतिविधियों के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त धन से जुड़े कई हवाला लेनदेन पाए।