ईडी द्वारा नवाब मलिक को उनके घर से ले जाने पर भड़के संजय राउत- यह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती, मलिक के ऑफिस ने भी किया ट्वीट

By अनिल शर्मा | Updated: February 23, 2022 14:01 IST2022-02-23T13:51:27+5:302022-02-23T14:01:13+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संबंधी मामले में ईडी द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ करने पर कहा है, "ईडी जिस तरह मलिक को उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देना है।

Sanjay Raut tweet the way ED took Nawab Malik from his house is a challenge to Maharashtra government | ईडी द्वारा नवाब मलिक को उनके घर से ले जाने पर भड़के संजय राउत- यह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती, मलिक के ऑफिस ने भी किया ट्वीट

ईडी द्वारा नवाब मलिक को उनके घर से ले जाने पर भड़के संजय राउत- यह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती, मलिक के ऑफिस ने भी किया ट्वीट

Highlightsअंडरवर्ल्ड मामले में पूछताछ के लिए नवाब मलिक को ईडी द्वारा उनके घर से ले जाने पर संजय राउत ना नाराजगी जाहिर कीराउत ने कहा, ईडी जिस तरह मलिक को उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देना हैपूछताछ के बाद नवाब मलिक के कार्यालय ने लिखा, ना डरेंगे ना झुकेंगे! 2024 के लिए तैयार रहिए!

मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय एनसीपी नेता नवाब मलिक को उनके घर से ले गई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ईडी बुधवार सुबह 7 बजे उनके आवास से ले गई। ईडी के इस रवैए पर शिवसेना नेता संजय राउत ने काफी नाराजगी जाहिर की है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संबंधी मामले में ईडी द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ करने पर कहा है, "ईडी जिस तरह मलिक को उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देना है।" राउत ने कहा कि 2024 के बाद आपकी भी जांच कराई जाएगी। यह बात समझ लीजिए।"

उधर, नवाब मलिक से पूछताछ करने के बाद मलिक के निजी दफ्तर ने भी ट्वीट किया। मलिक के कार्यालय ने लिखा, "ना डरेंगे ना झुकेंगे! 2024 के लिए तैयार रहिए!" वहीं, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी कहा कि बिना नोटिस के मलिक को सीधे ईडी दफ्तर ले जाया गया था।

 जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मलिक का नाम एक हवाला मामले में इकट्ठा की जा रही जानकारी के दौरान खुफिया एजेंसियों के सामने आया था। ईडी इब्राहिम, इकबाल मिर्ची, छोटा शकील, पारकर और जावेद चिकना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है, क्योंकि उसने मुंबई के नागपाड़ा और भिंडी बाजार इलाके में जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी, अचल संपत्ति की बिक्री और अन्य अवैध गतिविधियों के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त धन से जुड़े कई हवाला लेनदेन पाए।

Web Title: Sanjay Raut tweet the way ED took Nawab Malik from his house is a challenge to Maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे