लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा के स्पीकरों ने बागी विधायक और सांसदों को मान्यता देकर गैर-संवैधानिक कार्य किया है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 24, 2022 16:17 IST

शिवसेना सांसद संजय राउत ने 'सामना' में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा के अध्यक्षों ने पार्टी के विधायक और सांसदों के बागी गुट को मान्यता देकर संवैधानिक लोकतंत्र का गला घोंटा है।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने विधानसभा और लोकसभा के स्पीकरों से जताई नाराजगी कहा बागी विधायकों और सांसदों को मान्यता देकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी अब केवल सुप्रीम कोर्ट के कंधे पर है

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई में हुई विधायकों और सांसदों की बगावत को असंवैधानिक बताते हुए महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसा करके लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की है।

सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा के अध्यक्षों ने पार्टी के विधायक और सांसदों के बागी गुट को मान्यता देकर गैर-संवैधानिक कार्य किया है।

संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के अपने साप्ताहिक लेख 'रोकठोंक' में लिखा कि बागी विधायकों और सांसदों की बगावत को वैध बताकर दोनों स्पीकरों ने ऐसा काम किया है, जैसे मंदिर का पुजारी खुद दान पेटी को लूट ले। देश में लोकतंत्र के मंदिरों में ऐसी हो रहा है, ये शर्मनाक है।

इसके साथ ही राउत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो महाराष्ट्र में शिवसेना को खत्म करना चाहती है और यही कारण है कि वो एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार को संरक्षण देकर बचाने की कोशिश कर रही है।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली कांग्रेस और एनसीपी की महाविकास अघाड़ी सरकार पिछले महीने शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण गिर गई। शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना से 39 विधायकों को तोड़कर भाजपा के साथ मिल गये और सरकार बना ली।

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को बीते 30 जून को महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं इस सरकार में भाजपा की ओर से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली।

महाराष्ट्र विधानसभा में बिखरी शिवसेना को एक और बड़ा झटका उस समय लगा जब लोकसभा में भी शिवसेना के कुल 19 सांसदों में से 12 सांसद शिंदे खेमे में चले गये और उन्हें समर्थन दे दिया।

शिवसेना प्रयास कर रही थी कि लोकसभा स्पीकर बागी सांसदों को मान्यता न दें लेकिन बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है, जो शिंदे खेमे के नेता हैं।

संजय राउत ने रविवार को 'सामना' में लिखे लेख में केंद्र पर आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों ने पहले बागी विधायक और सांसद को बगावत के लिए डराया, अब वो विधायक और सांसद जांच एजेंसी की ओर से फ्री हैं क्योंकि उन्होंने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगवत की।

इसके साथ ही राउत ने लेख में इस बात का भी दावा किया कि जो बागी विधायक खुद को असली शिवसेना में होने का दावा कर रहे हैं, दरअसल वो अपनी सदन की सदस्यता बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। राउत ने लेख में उम्मीद जताई कि संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 बागी विधायक और 12 बागी सांसद अयोग्य घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र अब सुप्रीम कोर्ट के हवाले है, अब सारी संभावनाएं सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले पर टिकी है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सांसद विनायक राउत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बागी सांसदों को मान्यता न देने के लिए चिट्टी लिखी थी लेकिन लोकसभा स्पीकर ने सांसद राउत के पत्र का संज्ञान लिए बगैर बागी शिवसेना सांसदों को मान्यता दे दी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :संजय राउतओम बिरलालोकसभा संसद बिलशिव सेनासुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई