ईडी द्वारा मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- "इनके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं..."

By अंजली चौहान | Updated: June 14, 2023 17:46 IST2023-06-14T17:41:55+5:302023-06-14T17:46:06+5:30

ईडी द्वारा तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल पर कार्रवाई को लेकर संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई करवाती है।

Sanjay Raut accused BJP on the arrest of minister Senthil Balaji by ED said Why no action against their leaders | ईडी द्वारा मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- "इनके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं..."

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत ने बीजेपी पर लगाया आरोप संजय राउत ने कहा कि बीजेपी विपक्ष के नेताओं पर केवल कार्रवाई करती हैतमिलनाडु में मंत्री सेंथिल की गिरफ्तारी पर सियासत गरमाई

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। तमिलनाडु में शुरू हुई ये सिसायत अब देश के अन्य राज्यों में भी फैल गई है।

इसी कड़ी में महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई पर बड़ा सवाल किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई कार्रवाई बीजेपी के नेताओं पर क्यों नहीं हो रही ये सभी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा कार्रवाई केवल विपक्ष के नेताओं पर ही क्यों? केंद्र सरकार से सवाल करते हुए संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कई बार केंद्रीय एजेंसियों को साक्ष्य के साथ भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायतें भेजी गई है लेकिन  उन्होंने अभी तक उनकी ओर से इस मामले में एक शब्द तक नहीं कहा गया है।

संजय राउत ने कहा, "हम सबूत के साथ उनके (भाजपा) लोगों के खिलाफ शिकायतें भेजते रहते हैं। उनके खिलाफ जांच कब शुरू होगी?" उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, "मैंने महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों के खिलाफ ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतें भेजी हैं। मुझे उनकी ओर से कोई जवाब भी नहीं मिला है। उनके खिलाफ छापेमारी क्यों नहीं हो रही है?"

बीजेपी अपने खिलाफ बोलने वालों पर करा रही कार्रवाई- संजय राउत 

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी केवल उन विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों से ये कार्रवाई करा रही है जो इस सरकार के खिलाफ मुखर हो कर बोलते हैं। इसके उदाहरण देते हुए उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से लेकर मनीष सिसोदिया और नवाब मलिक पर हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया। 

उन्होंने कहा कि जो कोई भी भाजपा का विरोध करता है उस पर छापेमारी की जाती है चाहे वो नवाब मलिक हों, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन या मैं भी क्यों न। 

बता दें तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी पर ईडी की कार्रवाई और फिर गिरफ्तारी को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद सेंथिल को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Web Title: Sanjay Raut accused BJP on the arrest of minister Senthil Balaji by ED said Why no action against their leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे