Sangyan App launched:  मोबाइल एप्लीकेशन ‘संज्ञान’ शुरू, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2024 22:06 IST2024-06-27T22:05:16+5:302024-06-27T22:06:35+5:30

Sangyan App launched: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) क्रमशः ब्रिटिशकालीन भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे।

Sangyan App launched Railway Protection Force RPF chief Manoj Yadav provide depth information three new criminal laws coming effect from July 1 | Sangyan App launched:  मोबाइल एप्लीकेशन ‘संज्ञान’ शुरू, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

सांकेतिक फोटो

HighlightsSangyan App launched: आरपीएफ संचालन के संदर्भ में इन नए अधिनियमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालना है।Sangyan App launched: बीएनएस, बीएनएसएस और बीएसए के बुनियादी कानूनों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। Sangyan App launched: उपयोगकर्ता आसानी से इन कानूनों को पढ़ सकते हैं, खोज सकते हैं और इनका संदर्भ ले सकते हैं।

Sangyan App launched: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रमुख मनोज यादव ने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘संज्ञान’ शुरू किया है, जो एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में गहन जानकारी प्रदान करेगा। रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले वर्ष अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) क्रमशः ब्रिटिशकालीन भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे।

रेलवे बोर्ड ने कहा, “एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में उपलब्ध, संज्ञान ऐप का उद्देश्य आरपीएफ कर्मियों को नए और पुराने दोनों आपराधिक कानूनों के प्रावधानों को समझने के लिए व्यापक जानकारी प्रदान करके शिक्षित और सशक्त बनाना तथा आरपीएफ संचालन के संदर्भ में इन नए अधिनियमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालना है।”

मोबाइल एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा कि यह बीएनएस, बीएनएसएस और बीएसए के बुनियादी कानूनों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। उसने कहा, “उपयोगकर्ता आसानी से इन कानूनों को पढ़ सकते हैं, खोज सकते हैं और इनका संदर्भ ले सकते हैं।”

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने ई-बुक और प्रिंट दोनों प्रारूपों में ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 पर पुस्तिका’ भी जारी की, जो आरपीएफ के संचालन में अधिनियम के व्यावहारिक अनुप्रयोग को रेखांकित करती है।

Web Title: Sangyan App launched Railway Protection Force RPF chief Manoj Yadav provide depth information three new criminal laws coming effect from July 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे