प्रतिबंधों पर गोवा के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी: विश्वजीत राणे

By भाषा | Published: April 6, 2021 10:16 AM2021-04-06T10:16:46+5:302021-04-06T10:16:46+5:30

Sanctions will be discussed with Goa Chief Minister: Vishwajit Rane | प्रतिबंधों पर गोवा के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी: विश्वजीत राणे

प्रतिबंधों पर गोवा के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी: विश्वजीत राणे

पणजी, छह अप्रैल गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए राज्य में कुछ प्रतिबंध लगाने की संभावना पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से चर्चा की जाएगी।

सावंत ने सोमवार को कहा था कि गोवा में लॉकडाउन या कर्फ्यू लागू करने की तत्काल कोई योजना नहीं है, लेकिन उनकी सरकार गोवा और पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में कोविड-19 के हालात पर नजर रख रही है।

राणे ने तटवर्ती राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और बाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

बैठक में कोविड-19 केंद्रों में बिस्तरों के जल्द भरने की बात पर चिंता व्यक्त की गई।

राणे ने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें जमीनी हालात के बारे में बताया। मैं महामारी से निपटने की भावी रणनीति पर फैसला करने के लिए आज दोबारा उनसे मुलाकात करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कुछ प्रतिबंध लागू करने पर चर्चा की जाएगी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,315 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanctions will be discussed with Goa Chief Minister: Vishwajit Rane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे