सलमान की फिल्म 'राधे' अनधिकृत तरीके से साझा करने, बेचने वालों के अकाउंट बंद करे व्हाट्सऐप
By भाषा | Updated: May 25, 2021 00:02 IST2021-05-25T00:02:07+5:302021-05-25T00:02:07+5:30

सलमान की फिल्म 'राधे' अनधिकृत तरीके से साझा करने, बेचने वालों के अकाउंट बंद करे व्हाट्सऐप
नयी दिल्ली, 24 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सऐप को सलमान खान अभिनीत फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की चुराई हुई प्रति अनधिकृत तरीके से साझा या बेचने वालों के अकाउंट तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति संजीव नरुला ने फिल्म वितरण या रिलीज का विशेष लाइसेंस रखने वाले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की याचिका पर सुनवाई करते हुए 20 मई को व्हाट्सऐप को यह निर्देश दिया ।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को जानकारी मिली थी कि फिल्म की पायरेटेड (चुराई हुई) प्रति व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया मंचों पर अनधिकृत तरीके से बेची या साझा की जा रही है, जिसके बाद उसने अदालत का रुख किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।