"सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, केवल आश्वासन दिया," खेल मंत्रालय के साथ वार्ता के बाद साक्षी मलिक बोलीं

By रुस्तम राणा | Published: January 19, 2023 05:06 PM2023-01-19T17:06:23+5:302023-01-19T17:06:23+5:30

भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, उन्होंने केवल आश्वासन दिया है और हम प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम रेसलिंग फेडरेशन को भंग करवाना चाहते हैं।

Sakshee Malikkh, Olympian Wrestler says Govt did not promise any action, they have only given assurance | "सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, केवल आश्वासन दिया," खेल मंत्रालय के साथ वार्ता के बाद साक्षी मलिक बोलीं

"सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, केवल आश्वासन दिया," खेल मंत्रालय के साथ वार्ता के बाद साक्षी मलिक बोलीं

Highlightsभारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं कियाउन्होंने कहा- मंत्रालय ने केवल आश्वासन दिया है और हम प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैंपहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन को भंग, बृजभूषण का इस्तीफा और उन्हें जेल भेजने की मांग की

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भारतीय पहलवानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता की। इस वार्ता के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला है। 

भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया, उन्होंने केवल आश्वासन दिया है और हम प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम रेसलिंग फेडरेशन को भंग करवाना चाहते हैं। हर जगह उनके लोग हैं। हमें केरल, महाराष्ट्र से फोन आ रहे हैं जो पीड़ित रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी से इंसाफ की गुजारिश की। 

ओलंपियन पहलवान ने कहा कि हम पीएम साहब से न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं। वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठे बजरंग पुनिया ने कहा, हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन अत्याचारों का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं। 

पुनिया ने कहा, हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे। अगर इसका समाधान जल्दी नहीं निकला तो हम कानून का भी सहारा लेंगे। यहां उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई फेडरेशन के खिलाफ है न कि सरकार के खिलाफ।

वहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमें जान का भी खतरा है, हमने पुलिस का प्रोटेक्शन भी नहीं ली है। जब शोषण होता है तो एक कमरे में होता है वहां कैमरे नहीं लगाए जाते हैं। वे लड़कियां भी हमारे साथ हैं जो इसे साबित कर सकती हैं। 

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के न केवल इस्तीफे की मांग की बल्कि, यौन उत्पीड़न के लिए उन्हें जेल भिजवाने की भी बात कही। फोगाट ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम उनके खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। 

भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। साथ ही महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया कि कुश्ती महासंघ नए नए नियम बनाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न करता है।
 

Web Title: Sakshee Malikkh, Olympian Wrestler says Govt did not promise any action, they have only given assurance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे