सैनी मामला : पंजाब सरकार के मंत्री की महाधिवक्ता और गृह सचिव को हटाने की मांग

By भाषा | Published: August 20, 2021 04:03 PM2021-08-20T16:03:29+5:302021-08-20T16:03:29+5:30

Saini case: Punjab government minister's demand for removal of Advocate General and Home Secretary | सैनी मामला : पंजाब सरकार के मंत्री की महाधिवक्ता और गृह सचिव को हटाने की मांग

सैनी मामला : पंजाब सरकार के मंत्री की महाधिवक्ता और गृह सचिव को हटाने की मांग

धोखाधडी के एक मामले में प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदशेक सुमेध सैनी की रिहाई के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश बाद राज्य सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को राज्य के महाधिवक्ता, गृह सचिव और सतर्कका ब्यूरो के मुख्य निदेशक को उनकी ‘पेशेवर अक्षमता’ के कारण हटाने की मांग की । हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रंधावा की टिप्पणियों पर जवाब देते हुये कहा कि मंत्रियों एवं पार्टी नेताओं से किसी तरह का बयान देने से पहले ‘‘तथ्यों की जांच’’ कर लेनी चाहिए। उच्च न्यायालय ने बृहस्पिवार की रात सैनी की रिहाई के आदेश दिये थे जिन्हें भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया था । रंधावा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सुमेध सैनी के मामले में विफलता को देखते हुये मैं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से एडवोकेटे जनरल, गृह सचिव और सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक को उनकी व्यवसायिक अक्षमता को देखते हुये तत्कालने हटाने की मांग करता हूं ।’’ जेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया है। अदालत के निर्देश पर सैनी को सतर्कता ब्यूरो की हिरासत से शुक्रवार की सुबह रिहा कर दिया गया । अदालत ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया था । न्यायमूर्ति अरूण कुमार त्यागी की एकल पीठ ने बृहस्पतिवार की रात को यह फैसला दिया । रंधावा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुये मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को किसी भी मसले पर खास तौर से संवेदनशील मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने से पहले उनके साथ अथवा पार्टी मंच पर चर्चा करने की सलाह दी है । मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने इस संबंध में ट्वीट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saini case: Punjab government minister's demand for removal of Advocate General and Home Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Haryana High Court