कठुआ गैंगरेप: "इंटेलीजेंस" पर सवाल उठाए जाने पर महिला DSP ने कहा- दुख होता है ऐसे बयान सुनकर

By भारती द्विवेदी | Published: April 19, 2018 03:09 PM2018-04-19T15:09:26+5:302018-04-19T15:09:26+5:30

श्वेताम्बरी कठुआ गैंगरेप मामले की जांच कर रही आठ सदस्यी टीम का हिस्सा थीं। और इस टीम की एकलौती महिला सदस्य भी।

This is saddening says female DSP whose intelligence wAs questioned in Kathua Gangrape case | कठुआ गैंगरेप: "इंटेलीजेंस" पर सवाल उठाए जाने पर महिला DSP ने कहा- दुख होता है ऐसे बयान सुनकर

कठुआ गैंगरेप: "इंटेलीजेंस" पर सवाल उठाए जाने पर महिला DSP ने कहा- दुख होता है ऐसे बयान सुनकर

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: 'सिर्फ महिला होने की वजह से जब आपके इंटेलीजेंस पर सवाल खड़ा किया जाता है, तो बहुत दुख होता है। इस तरह की चौंकाने वाली टिप्पणी पर मुझे क्या बोलना चाहिए, पूरे देश में इस पर टिप्पणी करने के लिए है।'

ये बातें जम्मू-कश्मीर की डीएसपी श्वेताम्बरी शर्मा ने कही हैं। श्वेताम्बरी कठुआ गैंगरेप मामले की जांच कर रही आठ सदस्यी टीम का हिस्सा थीं। और इस टीम की एकलौती महिला सदस्य भी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने 21 जनवरी को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन किया था। श्वेताम्बरी का ये बयान आरोपियों के वकील अंकुर शर्मा के बयान के बाद आया है। अंकुर शर्मा कठुआ गैंगरेप मामले में आठ साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या के आरोपियों के वकील हैं। श्वेताम्बरी पर टिप्पणी करते हुए अंकुर शर्मा ने कहा था- "श्वेताम्बरी क्या है, लड़की है। उसका कितना ही दिमाग होगा। वो महिला है और नई अफसर है, उसके किसी ने बहका दिया है।"   

कठुआ गैंगरेप मामले पर लंदन में भारत की बात, सबके साथ' में ये बोले पीएम मोदी

कठुआ- उन्नाव पर विरोध प्रदर्शन करने वाले 900 लोग हिरासत में, विरोध के नाम पर हिंसा फैलाने का आरोप

इस पूरे मामले की जांच के दौरान श्वेताम्बरी ने जो भी कठिनाई महसूस किया, उस मीडिया से साझा करते हुए कहा था कि केस के दौरान उन पर अभियुक्तों के संग नरमी बरतने के लिए काफी दबाव डाला गया था। शर्मा ने समाचार वेबसाइट द क्विंट से कहा था कि अभियुक्तों ने उनसे कहा था कि वो हिन्दू और ब्राह्मण होकर भी एक मुस्लिम लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए उनके खिलाफ जांच कर रही हैं। शर्मा ने अभियुक्तों को जवाब दिया था कि वो पुलिस अफसर हैं और उनका धर्म उनका कर्तव्य है। 

कठुआ गैंगरेप: आरोपियों के वकील ने महिला जाँच अधिकारी पर उठाया सवाल, पूछा- लड़की है कितना दिमाग होगा?

लंदन के भारतीय छात्रों ने PM मोदी से पूछा सवाल- रेप मामलों पर कार्रवाई कब करेंगे?

बता दें कि जनवरी में कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। बलात्कार और हत्या मामले को लेकर अप्रैल में चार्जशीट दाखिल किया गया। इस चार्जशीट में सांझी राम, दीपक खजूरिया, सुरेंद्र वर्मा, प्रवेश कुमार (मन्नू), सांझी राम के भतीजे, विशाल जंगोत्रा और एक नाबालिग को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों में एक मंदिर का पुजारी और चार पुलिसवाले भी शामिल हैं। 

कठुआ गैंगरेप: अगर कोई भी वकील दोषी पाया गया तो जीवनभर के लिए लाइसेंस होगा रद्द- BCI चैयरमैन

इन सभी आरोप है कि इनन्होंने कठुआ के रासना गाँव स्थित देवीस्थान मंदिर में आठ साल की बच्ची का बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। बच्ची बकरवाल मुस्लिम समुदाय से सम्बन्ध रखती है। एसआईटी ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि अभियुक्तों ने बकरवाल समाज को कठुआ से बाहर निकालने के लिए सोची-समझी योजना के तहत बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या की।

Web Title: This is saddening says female DSP whose intelligence wAs questioned in Kathua Gangrape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे