लंदन के भारतीय छात्रों ने PM मोदी से पूछा सवाल- रेप मामलों पर कार्रवाई कब करेंगे?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 16, 2018 12:13 PM2018-04-16T12:13:22+5:302018-04-16T12:14:01+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी से ब्रिटेन की नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एलुमिनाई के छात्राओं के द्वारा सवाल किया गया है।

Dear PM, prove India's daughters matter, Indian students in UK write to Narendra Modi | लंदन के भारतीय छात्रों ने PM मोदी से पूछा सवाल- रेप मामलों पर कार्रवाई कब करेंगे?

लंदन के भारतीय छात्रों ने PM मोदी से पूछा सवाल- रेप मामलों पर कार्रवाई कब करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (17 अप्रैल) को लंदन पहुंचेगे। जहां वह कुछ छात्रों से भी मिल सकते हैं। लेकिन इससे पहले  वहां के कुछ भारतीय छात्र संगठनों ने रविवार (15 अप्रैल) को उनसे लिखित में सवाल पूछा है। यहां के छात्रों ने पूछा है कि भारत में तीन नाबालिग लड़कियों के खिलाफ ‘घृणित प्रकृति के अपराध’ में पीएम मोदी तेजी से और उचित न्याय के लिए कब कार्रवाई करेंगे? 

पूर्व नौकरशाहों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत, कहा- रेप पीड़ितों के परिवारों से माँगें माफी

पीएम से ये सवाल ब्रिटेन की नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एलुमिनाई के छात्राओं के द्वारा लिखा गया है। खत में लिखा गया है, जब आपने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी, तब राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों को न्याय मिलेगा। इसका स्वागत करते हैं। लेकिन पीएम से एक सवाल है कि इन मासूम बच्चियों को कब इंसाफ मिलेगा। खबर के मुताबिक इस खत की एक कॉपी ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन को भी भेजी गई है। बता दें कि पीएम मोदी लंदन में कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेंगे। 

खत में कठुआ गैंगरेप और उसकी हत्या, उन्नाव में गैंगरेप को लेकर सवाल किए हैं, कहा गया है कि पीएम जब अब ब्रिटेन पहुंचें तो भारत की बात सबके साथ करें। आप हमें उन असाधारण उपायों के बारे में बता सकते हैं जो पर्याप्त नहीं है। 

सूरत रेप: पुलिस का दावा- 11 साल की बच्ची को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर किया गया था रेप, फिर की हत्या

रिपोर्ट के अनुसार, पत्र जिन संगठनों के हवाले से लिखा गया है जिसमें ऑक्सफोर्ड इंडिया सोसाइटी, केसीएल इंडिया सोसाइटी,वॉरविक इंडियन सोसाइटी,  इंडियन सोसाइटी, इंपीरियल कॉलेज इंडियन सोसाइटी, क्वीन मैरी इंडियन सोसाइटी जैसी संस्थाएं शामिल हैं। पीएम मोदी 18 अप्रैल को विश्व स्तर पर टीवी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इससे पहले 49 नौकरशाहों ने पीएम मोदी को खत लिखकर इन घटनाओं पर पीड़िताओं के परिवार  से माफी मांगने को कहा था।

हाल ही में कठुआ में एक 8 साल की बच्ची से हफ्तेभर गैंगरेप किया गया। वहीं, उन्नाव में भी एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया, जिसमें बीजेपी के विधायक फिलहाल जेल में हैं। एक के बाद एक इस तरह की दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं जिस पर लोग सरकार से अब सवाल कर रहे हैं।
 

Web Title: Dear PM, prove India's daughters matter, Indian students in UK write to Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे