कठुआ गैंगरेप मामले पर लंदन में भारत की बात, सबके साथ' में ये बोले पीएम मोदी

By स्वाति सिंह | Published: April 19, 2018 04:58 AM2018-04-19T04:58:12+5:302018-04-19T04:58:12+5:30

पीएम मोदी ने इस दौरान कठुआ मामले का ज़िक्र करते हुए कहा 'जब किसी छोटी बालिका पर बलात्कार होता है, ये कितनी दर्दनाक घटना है। लेकिन हम ये कहेंगे कि तुम्हारी सरकार में इतने होते थे, मेरी सरकार में इतने होते हैं।

PM Narendra Modi talks about Kathua gang-rape case in London at 'Bharat ki baat, sabke sath' | कठुआ गैंगरेप मामले पर लंदन में भारत की बात, सबके साथ' में ये बोले पीएम मोदी

Pic:ANI

लंदन, 19 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से 'भारत की बात सबके साथ' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए रेप की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की। पीएम मोदी ने इस दौरान कठुआ मामले का ज़िक्र करते हुए कहा 'जब किसी छोटी बालिका पर बलात्कार होता है, ये कितनी दर्दनाक घटना है। लेकिन हम ये कहेंगे कि तुम्हारी सरकार में इतने होते थे, मेरी सरकार में इतने होते हैं। बलात्कार बलत्कार होता है, एक बेटी के साथ यह अत्याचार कैसे सहन कर सकते हैं'




ये भी पढ़ें:लंदन में बोले पीएम मोदी- इतिहास के पन्नों में रहना मेरा मकसद नहीं

पीएम मोदी ने कहा इस तरह के मामलों में हम आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर सकते और नाहि ही ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा मैंने लालकिले से पहले ही कहा था कि बेटियों से सवाल करने वाले बेटों से सवाल क्यों नहीं करते?  क्योंकि बेटी के साथ ऐसा अपराध करने वाला भी किसी का बेटा ही है। 

ये भी पढ़ें: आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: पीएम मोदी

बता दें कि भारत और ब्रिटेन ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे वैश्विक आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है। दोनों देशों ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद को किसी एक धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के बीच 'सार्थक चर्चा' के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने का संकल्प लिया है। 

Web Title: PM Narendra Modi talks about Kathua gang-rape case in London at 'Bharat ki baat, sabke sath'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे