Andhra Pradesh Assembly Polls 2024: राजेंद्रनाथ रेड्डी की जगह हरीश कुमार गुप्ता होंगे नए डीजीपी, निर्वाचन आयोग ने किया नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2024 06:07 PM2024-05-06T18:07:03+5:302024-05-06T18:08:10+5:30

Andhra Pradesh Assembly Polls 2024: आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए चुनाव एक साथ 13 मई को होंगे।

Andhra Pradesh Assembly Polls 2024 ECI appoints Harish Kumar Gupta new Director General of Police DGP | Andhra Pradesh Assembly Polls 2024: राजेंद्रनाथ रेड्डी की जगह हरीश कुमार गुप्ता होंगे नए डीजीपी, निर्वाचन आयोग ने किया नियुक्त

file photo

Highlightsमतगणना चार जून को होगी।अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

Andhra Pradesh Assembly Polls 2024: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हरीश कुमार गुप्ता को आंध्र प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम.एन. हरेंधीरा प्रसाद ने बताया कि आयोग ने केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी के स्थान पर गुप्ता को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। आयोग ने 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी गुप्ता को तुरंत कार्यभार संभालने और इस बाबत एक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इससे पहले आयोग ने अनंतपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आर एन अम्मी रेड्डी का तबादला कर दिया था। अम्मी रेड्डी का तबादला आयोग द्वारा राज्य में पुलिस महानिदेशक रेड्डी का तबादला करने के 24 घंटे के भीतर किया गया है।

आयोग के आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उन्हें तब तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जानी चाहिए जब तक राज्य में एक साथ हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाते। राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं और इनके लिए 13 मई को मतदान होना है।निर्वाचन आयोग ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

सूत्रों ने बताया कि आयोग ने राज्य सरकार से रिक्त पद को भरने के लिए महानिदेशक स्तर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन पात्र अधिकारियों के नाम सोमवार तक सौंपने को कहा है। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए चुनाव एक साथ 13 मई को होंगे। मतगणना चार जून को होगी।

Web Title: Andhra Pradesh Assembly Polls 2024 ECI appoints Harish Kumar Gupta new Director General of Police DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे