कठुआ गैंगरेप: अगर कोई भी वकील दोषी पाया गया तो जीवनभर के लिए लाइसेंस होगा रद्द- BCI चैयरमैन

By भारती द्विवेदी | Published: April 15, 2018 05:17 PM2018-04-15T17:17:27+5:302018-04-15T17:17:27+5:30

BCI ने जम्मू बार एसोसिएशन को तुरंत हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है।

Bar Council of India chairman says If any lawyer is found guilty in the Kathua Gangrape case we have the rights to cancel their license for a lifetime | कठुआ गैंगरेप: अगर कोई भी वकील दोषी पाया गया तो जीवनभर के लिए लाइसेंस होगा रद्द- BCI चैयरमैन

कठुआ गैंगरेप: अगर कोई भी वकील दोषी पाया गया तो जीवनभर के लिए लाइसेंस होगा रद्द- BCI चैयरमैन

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: कठुआ गैंगरेप में आरोपियों के समर्थन में जम्मू के वकीलों ने तिरंग यात्रा निकाली थी। साथ ही भारत माता की जय का नारा लगाया था। पीड़िता के पिता ने वकीलों के ऊपर धमकाने का आरोप भी लगाया है। जिसकी वजह से जम्मू बार एसोसिएशन के वकीलों की चौतरफा निंदा हो रही है। वकीलों के रैवये को देखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया अब सख्त हुआ है। बार काउंसिल इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा है- 'अगर कोई भी वकील दोषी पाएगा, हमारे पास उनका लाइसेंस जीवनभर के लिए रद्द करने का अधिकार है।'


प्रेस कॉफ्रेंस में कठुआ गैंगरेप पर बात करते हुए बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा है- 'हमने मीटिंग में ये तय किया है कि 5 सदस्यों की एक टीम केस की जांच के लिए जम्मू और कठुआ जाएगी। टीम वहां के लोगों से बात करके मामले की जांच करेगी। फिर कमिटी हमें रिपोर्ट देगी। जिसे हम 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे। हम सुप्रीम कोर्ट से अतिरिक्त दो दिन का समय देने की अपील करेंगे। साथ ही हमने जम्मू बार एसोसिएशन को तुरंत हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है।'


कठुआ के रसाना गांव की आठ साल की बच्ची से जनवरी में रेप हुआ था। नौ अप्रैल को इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होना था लेकिन वकीलों ने इतना हंगामा कियाा कि चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने 10 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल किया। वकीलों ने फिर से इसका विरोध करते हुए और आरोपियों के समर्थन में 11-12 को पूरे जम्मू-कश्मीर में बंद बुलाया। कठुआ जिला जेल के बाहर लगातार प्रदर्शन किया और गैंगरेप के आरोपियों का केस मुफ्त में लड़ने का प्रस्ताव भी दिया था। 

Web Title: Bar Council of India chairman says If any lawyer is found guilty in the Kathua Gangrape case we have the rights to cancel their license for a lifetime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे