आंदोलन में जान गंवाने वाले 150 किसानों के परिजन को नियुक्ति पत्र नहीं दे पाने से दुखी हूं : अमरिंदर

By भाषा | Updated: September 19, 2021 22:27 IST2021-09-19T22:27:44+5:302021-09-19T22:27:44+5:30

Saddened by not being able to give appointment letters to the kin of 150 farmers who lost their lives in the agitation: Amarinder | आंदोलन में जान गंवाने वाले 150 किसानों के परिजन को नियुक्ति पत्र नहीं दे पाने से दुखी हूं : अमरिंदर

आंदोलन में जान गंवाने वाले 150 किसानों के परिजन को नियुक्ति पत्र नहीं दे पाने से दुखी हूं : अमरिंदर

चंडीगढ़, 19 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गये 150 किसानों के परिजन को नियुक्ति पत्र नहीं दे पाने का उन्हें बहुत दुख है। सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इन लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा और उन्हें इस बात का दुख है। उन्होंने आशा जतायी कि अगले मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए इस काम को जल्दी पूरा करेंगे। कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को चन्नी को पंजाब के नये मुख्यमंत्री के रूप में चुना।

बयान के अनुसार, सिंह ने अगले मुख्यमंत्री चन्नी से अनुरोध किया कि वह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार ‘‘न्याय की लड़ाई के दौरान अपने जान न्योछावर करने वाले’’ पंजाब के किसानों के प्रति राज्य सरकार अपने रुख पर कायम रहे।

सिंह ने स्पष्ट किया कि वह ‘‘अस्तित्व और न्याय की लड़ाई’’ में किसानों का साथ देते रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक पंजाबी, वास्तव में प्रत्येक हिन्दुस्तानी संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़े रहने के लिए नैतिक रूप से बाध्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saddened by not being able to give appointment letters to the kin of 150 farmers who lost their lives in the agitation: Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे