पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये शिअद ने तीन और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 14:08 IST2021-11-13T14:08:39+5:302021-11-13T14:08:39+5:30

SAD announces names of three more candidates for Punjab Assembly elections | पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये शिअद ने तीन और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये शिअद ने तीन और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

चंडीगढ़, 13 नवंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

सुनीता चौधरी को शहीद भगत सिंह नगर की बलाचौर सीट से टिकट दिया गया है, जबकि जसपाल सिंह पटियाला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे। जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से बचित्तर सिंह कोहर शिअद प्रत्याशी होंगे।

पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने शनिवार को ट्वीट किया, “शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बलाचौर से सुनीता चौधरी, पटियाला ग्रामीण से जसपाल सिंह बिटू चट्ठा और शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता बचित्तर सिंह कोहर को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। कुल 83 उम्मीदवार तय।”

अकाली दल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया है।

दोनों राजनीतिक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि शेष सीटों पर शिअद चुनाव लड़ेगी।

पंजाब विधानभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD announces names of three more candidates for Punjab Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे