लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस जीती तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री

By रुस्तम राणा | Updated: June 11, 2023 14:53 IST

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वे युवा नेताओं को जगह दें।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वे युवा नेताओं को जगह देंसूत्रों ने यह भी कहा है कि पार्टी द्वारा अशोक गहलोत को भी इस बारे में बताया गयापायलट द्वारा नई पार्टी के गठन की अटकलों को सूत्रों ने खारिज कर दिया

दोसा: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस पुनः सत्ता में वापसी करती है तो वहां सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। रविवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि पार्टी द्वारा वर्तमान सीएम अशोक गहलोत को बताया गया है कि हर मौके पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया, अन्य दावेदार भी थे लेकिन उन्हें राजस्थान में सरकार का नेतृत्व करने का अवसर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वे युवा नेताओं को जगह दें। नई पार्टी के मुद्दे पर सूत्रों ने अटकलों को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह भी कहा है कि अभी तक पायलट की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है।

इससे पहले सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को इसे "अफवाह" बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि ऐसा कोई संकेत नहीं था कि टोंक विधायक पार्टी छोड़ देंगे।

वेणुगोपाल ने कहा, "मैंने उनसे बात की थी। उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वह पार्टी छोड़ने जा रहे हैं। मुझे ये अफवाहें लगती हैं।" वेणुगोपाल ने कहा, "नेतृत्व के प्रयासों के बाद, मैंने सचिन पायलट से 2-3 बार बात की है और हम बारीक विवरण पर चर्चा कर रहे हैं। हमें सचिन पायलट के आधिकारिक रूप से पार्टी छोड़ने की कोई जानकारी नहीं है।"

मंगलवार को राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि खड़गे और गांधी ने हाल ही में दिल्ली में सीएम गहलोत और सचिन पायलट से बात की थी, जिसमें राजस्थान के दोनों नेता एकजुट होकर काम करने के लिए सहमत हुए थे।

रंधावा के हवाले से कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने दोनों को ध्यान से सुना और दोनों को बताया गया कि वे कांग्रेस की संपत्ति हैं ... दोनों ने कहा कि वे एक साथ काम करेंगे।" इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट रविवार को अपने पिता राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने राजस्थान के दौसा पहुंचे।

कांग्रेस के पूर्व नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता मुरारी लाल ने कहा, "लोग राजेश पायलट के नाम से दौसा के बारे में जानते थे। पूरा जिला आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रसिद्ध नेता को श्रद्धांजलि दे रहा है।" 

टॅग्स :सचिन पायलटRajasthan Congressअशोक गहलोतराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारतबिहार के नतीजे निराशाजनक, कोई शक नहीं, गहलोत ने कहा-महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये दिए, चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा, वीडियो

भारतकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने किया दावा, कहा- बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार

भारतबिहार चुनाव: अशोक गहलोत ने एनडीए के घोषणापत्र को बताया “झूठ का पुलिंदा”, कहा- भाजपा ने पहले जो वादे किए, वे अब तक पूरे नहीं हुए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई