भारत-चीन संबंध पर बोले एस जयशंकर- ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 1, 2023 11:45 IST2023-07-01T11:43:25+5:302023-07-01T11:45:11+5:30

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है।

S Jaishankar comments on India-China ties says it takes two hands to clap | भारत-चीन संबंध पर बोले एस जयशंकर- ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है

(फाइल फोटो)

Highlightsविदेश मंत्री ने कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती हैउन्होंने ये भी कहा कि किसी रिश्ते को चलाने के लिए दोतरफा प्रयास जरूरी होता हैउन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है

कोलकाता: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में वर्तमान गिरावट चीन द्वारा पैदा की गई है, न कि भारत द्वारा। उन्होंने कहा कि किसी रिश्ते को चलाने के लिए ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है। कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, "आखिरकार ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है और चीन को भी एक व्यावहारिक रिश्ते में विश्वास रखना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "जब कोई बड़ी शक्ति उभरती है तो वह स्थिरता चाहती है। चीन के साथ हमारी मंदी उनकी यथास्थिति बदलने के कारण थी। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि रिश्तों में आपसी समझ होनी चाहिए।" जयशंकर ने कहा कि प्रमुख देशों के बीच रिश्ते तभी काम करते हैं जब वे आपसी हित, संवेदनशीलता और सम्मान पर आधारित होते हैं। मंत्री ने कहा कि वह चीन को यह समझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अपनी बात को जारी रखते हुए जयशंकर ने कहा, "सीमावर्ती इलाकों में हमने कुछ मुद्दे सुलझा लिये हैं। (लेकिन) ऐसे मुद्दे हैं (जहां) हमने नहीं किया है,'' उन्होंने कहा, ''मैं ऐसा करना जारी रखूंगा...कूटनीति में, आप कभी हार नहीं मानते।" जयशंकर ने कहा कि अगर बेहतर कामकाजी संबंध बनाए रखना है तो चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 1993 और 1996 में हुए समझौतों का पालन करना होगा।

Web Title: S Jaishankar comments on India-China ties says it takes two hands to clap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे