लाइव न्यूज़ :

यूक्रेनी शहर ‘सूमी’ के विश्वविद्यालय में 600 से अधिक भारतीय छात्र फंसे, नागपुर निवासी विराज ने कहा-अंतिम परीक्षा 15 मार्च से होने वाली थी

By भाषा | Updated: March 2, 2022 16:38 IST

Russia-Ukraine War: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि विदेश मंत्रालय और कीव स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को यूक्रेन के युद्धग्रस्त पूर्वी क्षेत्र में फंसे मलयालियों की जानकारी सौंप दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देरूसी सेना के लगातार हमले से वे लोग बहुत ही डरे हुए हैं।नागपुर निवासी विराज वाल्डे ने बताया कि सूमी राज्य विश्वद्यालय के किसी भी भारतीय विद्यार्थी को वहां से निकाला नहीं जा सका है। यह विश्वविद्यालय रूसी सीमा के काफी निकट है।

Russia-Ukraine War:  युद्धग्रस्त यूक्रेन के उत्तरी-पूर्व हिस्से में स्थित शहर ‘सूमी’ के एक विश्वविद्यालय में 600 से अधिक भारतीय छात्र फंसे हैं और जल्द से जल्द वहां से सकुशल निकाल लिये जाने की आस लगाये बैठे हैं, क्योंकि रूसी सेना के लगातार हमले से वे लोग बहुत ही डरे हुए हैं।

उन विद्यार्थियों में से एक ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी विराज वाल्डे ने बताया कि सूमी राज्य विश्वद्यालय के किसी भी भारतीय विद्यार्थी को वहां से निकाला नहीं जा सका है। यह विश्वविद्यालय रूसी सीमा के काफी निकट है। विराज इस विश्वद्यालय के मेडिकल पाठ्यक्रम में चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सूमी विश्वविद्यालय में 600 से अधिक भारतीय विद्यार्थी फंसे हैं। दूतावास ने न तो अभी तक हमलोगों को वहां से निकाला है, न ही इस बारे में कोई आश्वासन ही दिया है। शहर में पिछले पांच दिनों से लगातार गोलाबारी और बमबारी हो रही है।’’ विराज ने कहा कि उनकी अंतिम परीक्षा 15 मार्च से होने वाली थी।

उन्हेांने कहा, ‘‘यूक्रेन पर रूसी हमले से पहले, विद्यार्थियों को अस्थायी परामर्श दिये गये थे और विश्वद्यालय ने हमलोगों को सूचित किया था कि जिनकी परीक्षाएं होनी हैं, वे प्रतीक्षा कर सकते हैं। इसलिए, हमने परीक्षा शुरू होने की प्रतीक्षा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब विद्यार्थी बहुत भयभीत हो गये हैं और उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ रही है। भोजन एवं पेयजल की आपूर्ति में भी गिरावट दर्ज की गयी है।

बैंक और एटीएम में भी नकदी का अभाव है।’’ विराज ने कहा, ‘‘यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से की सीमा सूमी से कम से कम 1500 किलोमीटर दूर है। सूमी के रेलवे स्टेशन को बमबारी के कारण बंद कर दिया गया है और सड़क मार्ग से यात्रा करना आत्महत्या करने के समान है, क्योंकि यूक्रेन और रूस की सेना के बीच घमासान जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘सूमी में फंसे सभी विद्यार्थियों की ओर से मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित होने से पहले हम लोगों को यहां से सकुशन निकाल लिया जाए।’’

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादव्लादिमीर पुतिननागपुरमहाराष्ट्रयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए