नौकरी दिलाने के नाम पर 1,49,998 रुपए ठगे

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:32 IST2021-03-19T17:32:20+5:302021-03-19T17:32:20+5:30

Rupees 1,49,998 in the name of getting a job | नौकरी दिलाने के नाम पर 1,49,998 रुपए ठगे

नौकरी दिलाने के नाम पर 1,49,998 रुपए ठगे

नोएडा(उप्र),19मार्च नोएडा थाना सेक्टर 49 में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1,49,998 रुपए ठगने का मामला दर्ज किया गया है।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरौला के यामाहा विहार के रहने वाले प्रमोद कुमार द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवती ने अपने आप को एक नामी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनसे संपर्क किया और उनसे 10 रुपये का एक फार्म ऑनलाइन भरने के लिए कहा।

सिंह ने बताया कि द्विवेदी ने शिकायत में आरोप लगाया कि जब उन्होंने फार्म भरा, तो उनके खाते से 1,49,998 रुपये कट गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने उसके खाते से नौ लाख रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर 20 पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupees 1,49,998 in the name of getting a job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे