Rupauli Election Result: बाजीगर निकले नीतीश कुमार, बीमा भारती पर बोले थे, 'हमको जो छोड़कर जाता है, उसका ऐसा हश्र होता है'
By धीरज मिश्रा | Updated: July 13, 2024 16:07 IST2024-07-13T16:00:03+5:302024-07-13T16:07:36+5:30
Rupauli Election Result: रुपौली विधानसभा पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल हार गए। वहीं, इस सीट से पूर्व में विधायक रहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती भी हार गई हैं।

Photo credit twitter
Rupauli Election Result: रुपौली विधानसभा पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल हार गए। वहीं, इस सीट से पूर्व में विधायक रहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती भीहार गई। बीमा को तीसरा स्थान मिला। इधर, बीमा भारती के हारने के बाद सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुराना वीडियो वायरल हो गया।
बीमा भारती को कुछ बोलने नहीं आता था, फिर भी आगे बढ़ाया. लेकिन वो भाग गई. हमको जो छोड़कर जाता है, उसका गड़बड़ हो जाता है; रूपौली में बीमा भारती पर बरसे नीतीश कुमार#Bihar#Biharnews#Nitishkumar#Rupaulipic.twitter.com/0dbBkeelbu
— News Diggy (@NewsDiggy) July 13, 2024
इस वायरल वीडियो में नीतीश कह रहे हैं कि बीमा भारती को कुछ बोलने नहीं आता था, फिर भी आगे बढ़ाया. लेकिन वो भाग गई। हमको जो छोड़कर जाता है, उसका गड़बड़ हो जाता है। दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से बीमा भारती रुपौली विधानसभा से विधायक बनी।
लेकिन, लोकसभा चुनाव से पहले उनका नीतीश कुमार की पार्टी से मोह भंग हो गया। विधायक रहीं बीमा भारती लोकसभा जाने का मन बना चुकी थी। उन्होंने जेडीयू और रुपौली विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई।
जेडीयू छोड़ने के बाद लगातार दूसरी हार
बीमा भारती को आरजेडी ने पूर्णिया लोकसभा सीट में मैदान में उतारा था। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार प्रचार करने भी पहुंचे। लेकिन, यहां की जनता ने बीमा भारती को नकार दिया। निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को जीत मिली।
लोकसभा में बीमा भारती को तीसरा स्थान मिला। इधर, जैसे ही चुनाव आयोग ने खाली पड़ी रुपौली सीट पर चुनाव का ऐलान किया तो आरजेडी ने एक बार फिर बीमा पर भरोसा दिखाया। आरजेडी को लगा कि लोकसभा में भले ही बीमा हार गई, लेकिन, विधानसभा का उपचुनाव जरूर जीत लेंगी।
लेकिन, शुक्रवार को जब परिणाम आए तो बीमा के लिए अच्छे नहीं थे। बीमा को लोकसभा की तरह विधानसभा में भी हार का मुंह देखना पड़ा। यहां भी बीमा को तीसरा स्थान मिला।
हार के भी जीत गए नीतीश कुमार
जेडीयू भले ही रुपौली सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई। लेकिन, नीतीश कुमार हारकर भी जीत गए। क्योंकि, यहां से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा। जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने 8211 मतों से जीत हासिल कर ली।