महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रेल मंत्री से की अपील, कहा- लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रवासी मजदूरों के लिए मुंबई-पुणे से चलाएं विशेष ट्रेन

By सुमित राय | Published: April 23, 2020 03:10 PM2020-04-23T15:10:58+5:302020-04-23T15:43:22+5:30

अजित पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुंबई और पुणे से विशेष ट्रेन चलाने की अपील की है।

Run special trains for migrants in Maharashtra after lockdown, says Ajit Pawar to Piyush Goyal | महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रेल मंत्री से की अपील, कहा- लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रवासी मजदूरों के लिए मुंबई-पुणे से चलाएं विशेष ट्रेन

अजित पवार ने कहा- लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुंबई-पुणे से चलाएं विशेष ट्रेन। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsअजित पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुंबई और पुणे से विशेष ट्रेन चलाने की अपील की है।पवार ने कहा कामगार लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने घरों को जाने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल सकते हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस दौरान भारतीय रेलवे के ट्रेनों का परिचालन भी बंद है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुंबई और पुणे से विशेष ट्रेन चलाने की अपील की है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से कहा है कि तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों  तक पहुंचाने के लिए मुंबई और पुणे से विशेष ट्रेनों का परिचालन करें।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार अजीत पवार ने पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगार लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने घरों को जाने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है। पवार ने कहा कि इससे बचने के लिए रेल मंत्रालय को विशेष ट्रेनें चलानी चाहिए।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही है और अब तक राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में 5652 लोग आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 269 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 789 लोग ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21393 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 681 लोगों की जान जा चुकी है और 4258 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16454 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Run special trains for migrants in Maharashtra after lockdown, says Ajit Pawar to Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे