मध्य प्रदेश की पार्वती नदी से सिक्के निकलने की बात अफवाह है: पुलिस
By भाषा | Updated: January 11, 2021 13:33 IST2021-01-11T13:33:48+5:302021-01-11T13:33:48+5:30

मध्य प्रदेश की पार्वती नदी से सिक्के निकलने की बात अफवाह है: पुलिस
राजगढ़ (मध्यप्रदेश), 11 जनवरी राजगढ़ जिले के शिवपुरा गांव में पार्वती नदी से प्राचीनकाल के सोने-चांदी के सिक्के निकलने की बात अफवाह साबित हुई है।
किसी ने इलाके में नदी से सिक्के मिलने की बात फैला दी, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने उनकी तलाश के लिए खुदाई शुरू की। शिवपुरा क्षेत्र में राजगढ़ जिले की कुरावर थाना पुलिस के साथ राजस्व विभाग के कर्मी भी जांच करने के लिए पहुंचे।
नदी में चार दिन पहले सिक्के निकलने की अफवाह फैलने के बाद से आस-पास के ग्रामीण नदी के सूखे हिस्सों की खुदाई कर रहे हैं, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है। इसके बावजूद ग्रामीणों को उम्मीद है कि सोने-चांदी के सिक्के अभी निकलेंगे।
कुरावर के थाना प्रभारी रामनरेश राठौर बताया कि सिक्के निकलने की बात कोरी अफवाह है।
उन्होंने बताया कि वह खुद दो घंटे तक मौके पर ही रहे और इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी सिक्के निकलने की बात नहीं स्वीकारी।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अफवाह किसने फैलाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।