नई दिल्ली: चीन सहित पूरी दुनिया में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर देश में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया है।
इस बीच ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत चीन से आने वाली फ्लाइट को बंद कर सकता है। लेकिन गुरुवार को केंद्र ने इस पर अपना रुख साफ करते हुए बताया है कि फ्लाइट की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन केंद्र ने चीन सहित अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।