लाइव न्यूज़ :

RSS meeting Ranchi: 2025 में विजयादशमी पर आरएसएस 100 साल पूरा करेगा, रांची में तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू, जानें मुख्य मुद्दे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2024 14:33 IST

RSS meeting Ranchi: ‘‘वर्तमान में, देशभर में 73,000 शाखाएं हैं, तथा पूरे देश में प्रत्येक ‘मंडल’ (10-15 गांवों का समूह) में कम से कम एक शाखा स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देबैठक 14 जुलाई की शाम को संपन्न होगी।योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी।आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) समारोह पर भी चर्चा होगी।

RSS meeting Ranchi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुक्रवार को रांची में शुरू हुई, जिसमें संगठनात्मक विस्तार, आगामी शताब्दी वर्ष समारोह और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सभी प्रांत प्रचारक सहित संघ के शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं। पूरे भारत के लिए आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने 10 जुलाई को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘वर्तमान में, देशभर में 73,000 शाखाएं हैं, तथा पूरे देश में प्रत्येक ‘मंडल’ (10-15 गांवों का समूह) में कम से कम एक शाखा स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

बैठक के दौरान आरएसएस के आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) समारोह पर भी चर्चा होगी। पदाधिकारी ने बताया कि 2025 में विजयादशमी पर संगठन 100 साल पूरे करेगा। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए भागवत और अन्य पदाधिकारियों की यात्रा योजनाओं के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए विभिन्न संगठनात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी। संघ के 46 संगठनात्मक प्रांतों की देखरेख करने वाले प्रांत प्रचारक, पूर्णकालिक आरएसएस कार्यकर्ता हैं जो कि चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक 14 जुलाई की शाम को संपन्न होगी।

नागपुर में 12 जुलाई से राष्ट्र सेविका समिति की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

राष्ट्र सेविका समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अन्य प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक 12 जुलाई को नागपुर में शुरू होगी। समिति की अखिल भारतीय संचार विभाग प्रमुख सुनीला सोवानी ने एक बयान में कहा कि बैठक 14 जुलाई को समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इसमें देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, "समिति के कार्य का विस्तार करने और उसे मजबूत करने के संबंध में व्यापक चर्चा की जाएगी।"

सोवानी ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने संबंधी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और 'राष्ट्र सर्वोपरि' विषय पर एक प्रस्ताव लाया जाएगा। राष्ट्र सेविका समिति एक राष्ट्रवादी महिला संगठन है जो आरएसएस के समानांतर है।

सोवानी ने कहा, "राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी और प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक 12 जुलाई से 14 जुलाई तक रेशिम बाग, स्मृति मंदिर, नागपुर में होगी।" उन्होंने कहा कि इस बैठक में 35 प्रांतों से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सोवानी ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख शांता कुमारी और महासचिव सीता गायत्री अन्नदानम बैठक में उपस्थित रहेंगी। 

टॅग्स :आरएसएसमोहन भागवतRanchiनागपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटIndia vs South Africa 1st ODI: धोनी की नगरी में किंग कोहली गरजे?, रांची में 5 पारी, 3 शतक और 519 रन, रिकॉर्ड आप भी देखिए

क्रिकेटIndia vs South Africa, 1st ODI: 2027 विश्व कप, रांची में ROKO, राहुल की कप्तानी में टेस्ट हार का बदला लेंगे, जानें कब और कहां देखें

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील