ओडिशा में दो व्यक्तियों से 50 लाख रुपये जब्त किए गए
By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:36 IST2021-04-05T21:36:27+5:302021-04-05T21:36:27+5:30

ओडिशा में दो व्यक्तियों से 50 लाख रुपये जब्त किए गए
पुरी, पांच अप्रैल पुलिस ने ओडिशा के पिपिली इलाके से सोमवार को दो व्यक्तियों के पास से 50 लाख रुपये जब्त किए। इस विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है।
पुलिस ने बताया कि नियमित जांच के दौरान जब बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की तो उन्हें तरकाज चौक पर हिरासत में ले लिया गया ।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पुरी जिले के बलंगा के रहने वाले दोनों व्यक्ति जांच नाके पर नहीं रूके और पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें तरकाज चौक पर पकड़ लिया।
पिपिली के तहसीलदार एस कुमार नंदा ने बताया कि जब्त धन 500 रुपये और 200 रुपये के नोटों में हैं।
सत्तारूढ़ बीजद ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी याचिका में आरोप लगाया है कि दोनों व्यक्ति भाजपा से संबंधित हैं।
पिपिली सीट से भाजपा प्रत्याशी आश्रित पट्टनायक ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि पैसा पार्टी का नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।