आगरा में 26 लाख रूपये की शराब बरामद, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 9, 2021 23:30 IST2021-04-09T23:30:45+5:302021-04-09T23:30:45+5:30

Rs 26 lakh liquor recovered in Agra, one arrested | आगरा में 26 लाख रूपये की शराब बरामद, एक गिरफ्तार

आगरा में 26 लाख रूपये की शराब बरामद, एक गिरफ्तार

आगरा, नौ अप्रैल आगरा की थाना मलपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात शराब की 268 पेटियां बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शराब की कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है।

मलपुरा के क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस कल रात लालऊ कट पर जांच के दौरान एक टैंकर का पीछा करके उसे पकड़ा और उसमें से शराब की 268 पेटियां बरामद कीं। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नहीं बतायी गयी है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 26 lakh liquor recovered in Agra, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे