तमिलनाडु में 2500 रुपये ‘पोंगल’ नकद सहायता, उत्सव उपहार का वितरण शुरू

By भाषा | Updated: January 4, 2021 23:37 IST2021-01-04T23:37:55+5:302021-01-04T23:37:55+5:30

Rs 2500 'Pongal' cash assistance in Tamil Nadu, distribution of festive gifts starts | तमिलनाडु में 2500 रुपये ‘पोंगल’ नकद सहायता, उत्सव उपहार का वितरण शुरू

तमिलनाडु में 2500 रुपये ‘पोंगल’ नकद सहायता, उत्सव उपहार का वितरण शुरू

चेन्नई, चार जनवरी तमिलनाडु में राशन दुकानों पर सोमवार से फसल के उत्सव ‘पोंगल’ के लिये 2500 रुपये की नकद सहायता का वितरण शुरू हो गया।

लाभार्थियों को टोकन जारी किये जाने के बाद लोगों को मुफ्त उत्सव उपहार पैक (हैंपर) के साथ नकद सहायता दी जा रही है। इस पैक में ‘पोंगल’ (मीठा चावल) बनाने की सामग्री हैं।

इस पैक (कपड़े के थैले) में एक किलो चावल, एक किलो चीनी, 20-20 ग्राम काजू-किशमिश, पांच ग्राम इलाइची और गन्ने का एक टुकड़ा है।

सरकार ने इस योजना के लिये 5,604.84 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

तमिलनाडु में 14 जनवरी को पोंगल मनाया जाता है और करीब 2.06 करोड़ राशन कार्ड धारक लाभार्थी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 2500 'Pongal' cash assistance in Tamil Nadu, distribution of festive gifts starts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे