20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी: अमित शाह

By भाषा | Updated: May 13, 2020 05:13 IST2020-05-13T05:13:51+5:302020-05-13T05:13:51+5:30

अमित शाह ने कहा है कि आज नरेंद्र मोदी जी ने लोगों से स्वदेशी समान खरीदने की विशेष अपील भी की है। इस विषम परिस्थिति में जहां सब कुछ बंद था, तब हमारे लोकल उत्पादक ही हमारे कठिन समय के साथी बने और हमें सहयोग किया।

Rs 20 lakh crore relief package will help the poor, farmers and the middle class: Amit Shah | 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी: अमित शाह

अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार के हर निर्णय में देश और देशवासियों का हित केंद्र में रहा है।"नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घोषित किया गया लगभग ₹20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज इसी का परिचायक है।

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार देश के हित में निर्णय लेती है और अभी तुरंत घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत हैशटैग से कई ट्वीट किये। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज नरेंद्र मोदी जी ने एक विशेष अपील भी की, इस विषम परिस्थिति में जहाँ सब कुछ बंद था, तब हमारे लोकल हमारे कठिन समय के साथी बने और हमें सहयोग किया।

इसलिए अब समय आ गया है कि हम अधिक से अधिक लोकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल का संकल्प लें और अपने लोकल को वैश्विक बनायें। ’’ गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी सरकार के हर निर्णय में देश और देशवासियों का हित केंद्र में रहा है। मोदी सरकार द्वारा घोषित किया गया लगभग ₹20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज इसी का परिचायक है।

उसमें देश के गरीब, किसान, मध्यम वर्ग व व्यापारी वर्ग के हित समाहित हैं। इससे हर वर्ग सशक्त होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा।’’ शाह ने लिखा, ‘‘ मोदी जी के नेतृत्व में भारत जिस तरह कोरोना से लड़ा है, उसने पूरे विश्व को एक नयी दिशा दी है।

नये भारत ने इस चुनौतीपूर्ण समय में न सिर्फ अपने आपको मजबूती से संभाला बल्कि पूरी दुनिया को मदद भी पहुंचाई, जिससे आज विश्व का भारत को देखने का नजरिया ही बदल गया है।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आह्वान किया कि,21वीं सदी भारत की सदी हो...इसको अब सत्यता में बदलने का समय आ गया है और यह सिर्फ 130 करोड़ भारतीयों के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से ही सम्भव है।

हमें संकल्प लेना होगा कि अब आत्मनिर्भर भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा।’’ शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में अब हर भारतवासी को यह संकल्प लेना होगा कि वो बिना रुके-बिना थके भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। भारत की आत्मनिर्भरता में पूरे विश्व का कल्याण निहित है।’’  

Web Title: Rs 20 lakh crore relief package will help the poor, farmers and the middle class: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे