दिल्ली के विनोद कुमार पल भर में बने करोड़पति, बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए 10 करोड़ रुपए

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 20, 2018 19:51 IST2018-03-20T17:20:44+5:302018-03-20T19:51:11+5:30

मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद का एसबीआई में बैंक अकाउंट है और उसे करीब 10 करोड़ क्रेडिट होने का उस समय पता चला जब उसके मोबाइल पर एसएमएस आया।

rs 10 crore credited in vinod kumar sbi bank account | दिल्ली के विनोद कुमार पल भर में बने करोड़पति, बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए 10 करोड़ रुपए

दिल्ली के विनोद कुमार पल भर में बने करोड़पति, बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए 10 करोड़ रुपए

नई दिल्ली, 20 मार्चः राष्ट्रीय राजधानी का एक युवक पल भर में करोड़पति बन गया। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। मामला जहांगीरपुरी इलाके का है। यहां रहने वाले विनोद कुमार नाम के शख्स के बैंक अकाउंट में अचानक 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपए आ गए। उसे समझ नहीं आया कि ये कैसे हुआ।

खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद का एसबीआई में बैंक अकाउंट है और उसे करीब 10 करोड़ क्रेडिट होने का उस समय पता चला जब उसके मोबाइल पर एसएमएस आया। एसएसएस में इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए। 

बैंक अकाउंट में इतनी बड़ी रकम डेबिट होने का विनोद को पहले मजाक लगा, लेकिन उसने एटीएम जाकर देखा तो वास्तव में अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए। वहीं, जब उसने अपने खाते से कुछ रुपए निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उनका खाता ब्लॉक हो चुका है। इस पूरे मामले में बैंक की लापरवाही सामने आई है। 

ये भी पढ़ें-पल भर में करोड़पति बना 12वीं का छात्र, लेकिन खड़ी हो गई समस्या

कहा जा रहा है कि बैंक की तकनीकी त्रुटि से विनोद के खाते में रुपए जमा हुए। फिलहाल उनके अकाउंट में करोड़ों रुपए कहां से और कैसे आए इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 12वीं कक्षा के छात्र केशव शर्मा के बैंक अकाउंट में 5 करोड़, 5 लाख, 55 हजार, 555 रुपए आ गए थे। उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सट्टी बाजार शाखा में है। केशव के पिता के फोन पर 16 मार्च को अचानक बैंक की तरफ से एक मैसेज आया था। मैसेज के बाद केशव के पिता को पता चला कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट में अचानक पैसे आ गए हैं। पैसे ट्रांसफर होने के कुछ ही घंटों बाद खाते से सारी रकम वापस हो गई थी। 

Web Title: rs 10 crore credited in vinod kumar sbi bank account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे