कश्मीर में हालात ‘बिगड़ने’ वाला पत्र जारी करने वाले आरपीएफ अधिकारी का तबादला

By भाषा | Published: July 29, 2019 07:41 PM2019-07-29T19:41:27+5:302019-07-29T19:41:27+5:30

पत्र में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (बडगाम) सुदेश नुग्याल ने ‘‘कश्मीर में हालात बिगड़ने की आशंका’’ के मद्देनजर कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए कर्मचारियों को कम से कम चार महीने के लिए रसद जमा कर लेने, सात दिनों के लिए पानी भंडारित कर लेने और गाड़ियों में ईंधन भर कर रखने को कहा था।

RPF officer releasing letter 'deteriorating' in Kashmir transferred | कश्मीर में हालात ‘बिगड़ने’ वाला पत्र जारी करने वाले आरपीएफ अधिकारी का तबादला

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐसे संदेश के पीछे की मंशा पर सवाल उठाए।

Highlightsघटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ‘‘आदेश जारी करने वाले अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है।’’ पत्र से हलचल मच गयी और सोशल मीडिया पर भी इसे खूब साझा किया गया।

जम्मू कश्मीर में ‘‘बिगड़ते हालात’’ के बारे में विवादास्पद पत्र जारी करने वाले बडगाम के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में बताया। पत्र में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (बडगाम) सुदेश नुग्याल ने ‘‘कश्मीर में हालात बिगड़ने की आशंका’’ के मद्देनजर कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए कर्मचारियों को कम से कम चार महीने के लिए रसद जमा कर लेने, सात दिनों के लिए पानी भंडारित कर लेने और गाड़ियों में ईंधन भर कर रखने को कहा था।

घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ‘‘आदेश जारी करने वाले अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है।’’ पत्र से हलचल मच गयी और सोशल मीडिया पर भी इसे खूब साझा किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐसे संदेश के पीछे की मंशा पर सवाल उठाए। हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट किया कि बिना किसी आधार के पत्र लिखा गया और अधिकारी के पास इसे जारी करने का अधिकार नहीं था।

Web Title: RPF officer releasing letter 'deteriorating' in Kashmir transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे