लाइव न्यूज़ :

रोहित तिवारी को उसकी पत्नी ने ‘‘हताशा’’ में आकर मार डाला: मां ने अदालत में कहा

By भाषा | Updated: February 15, 2020 23:48 IST

रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी ने शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव के सामने इस हत्याकांड में सरकारी गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह बात कही।

Open in App

रोहित शेखर तिवारी की मां ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे की हत्या उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने ‘‘अपनी साजिश में कामयाब न होने पर हताशा में की थी।’’

रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी ने शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव के सामने इस हत्याकांड में सरकारी गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह बात कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि रोहित की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार की गयी शुक्ला ने उससे इसलिए शादी की थी क्योंकि वह एक दिवंगत दिग्गज नेता का बेटा था और उसे विश्वास था कि शादी करने के बाद उसे इंदौर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के तत्काल बाद रोहित और उसकी पत्नी के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये और वह छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ती थी। उज्ज्वला ने दावा किया कि शुक्ला कथित रूप से रोहित पर अपनी मां को अपने घर में साथ नहीं रखने और उनके लिए दिल्ली में अलग बंगल की व्यवस्था करने का दबाव डालती थी ताकि वह अपने पिता का यहां इलाज करा सके।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब वह अपनी साजिश में नाकाम रही तब उसने हताशा में आकर रोहित की हत्या कर दी।’’ उज्ज्वला का प्रतिनिधित्व अदालत में वकील तारिक नसीर ने किया।

उज्ज्वला ने दावा किया कि रोहित की मौत के बाद शुक्ला ने पोस्टमार्टम रोकने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया, ‘‘शुक्ला ने कहा कि पोस्टमार्टम की क्या जरूरत है। यदि पोस्टमार्टम किया गया तो हम शव को पवित्र जल से कैसे स्नान करायेंगे।’’

मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी। इससे पहले अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को शुक्ला को जेल डिस्पेंसरी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के अलावा किसी अच्छे अस्पताल में अवसाद और नींद की बीमारी समेत उनकी मनोवैज्ञानिक समस्याओं का उपचार कराने का निर्देश दिया था।

जेल अधिकारियों ने अदालत को जवाब दिया था कि उनका जेल के अंदर मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। पेशे से वकील शुक्ला को तिवारी की हत्या के आरोप में पिछले साल 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। अंत्य परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया था कि रोहित शेखर की 15 अप्रैल की रात को दम घोटकर हत्या कर दी गयी थी।

टॅग्स :रोहित शेखर तिवारी मौत मामलालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसच्चा सुख परिश्रम की कोख से ही जन्मता है

भारतजीवन की लंबाई और गुणवत्ता का सवाल, सृजन की चाह न हो तो जीवन का लक्ष्य अधूरा रह जाएगा

भारतSur Jyotsna National Music Award 2025: विजय दर्डा ने संगीत को बताया पूरी तरह से विज्ञान

भारतSur Jyotsna National Music Award 2025: 'जीवन में अगर रस नहीं तो जीवन निरर्थक है...', सुर ज्योत्सना अवॉर्ड में बोलीं सोनल मानसिंह

भारतBook 'THE CHURN' Launch Event: डॉ. विजय दर्डा की किताब 'द चर्न' का हुआ विमोचन, जानें किताब के बारे में क्या बोले विजय दर्डा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई