मुरादाबाद के बाद अब गाजियाबाद में भी लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, लिखा- रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 9, 2019 11:17 AM2019-03-09T11:17:58+5:302019-03-09T11:17:58+5:30

प्रियंका गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद से रॉबर्ट वाड्रा ने भी सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए हैं।

Robert Vadra Poster seen near Kaushambi metro station in Ghaziabad | मुरादाबाद के बाद अब गाजियाबाद में भी लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, लिखा- रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार

साभार- एएनआई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की सक्रिय राजनीति में एंट्री की सुगबुगाहट तेज हो गई है। शनिवार को राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के बाहर उनका पोस्टर लगाया गया। पोस्टर को गाजियाबाद यूथ कांग्रेस ने लगाया है। इसमें लिखा है- गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार। इस पोस्टर में रॉबर्ट वाड्रा के साथ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस मरासचिव प्रियंका गांधी की भी तस्वीर लगी है।


इससे पहले यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने रॉबर्ट वाड्रा से चुनाव लड़ने की गुजारिश की थी। मुरादाबाद में लगे पोस्ट में लिखा था- रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। हालांकि कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में एंट्री की खबरों से इनकार किया है।

जब राजनीति में शामिल होने और चुनाव लड़ने के बारे में सवाल पूछा गया तो रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं अपने ऊपर लगे निराधार आरोपों से मुक्त होना चाहता हूं। लेकिन हां, मैं इसके लिए काम करूंगा। कोई जल्दबाजी नहीं है। लोगों को यह महसूस करना चाहिए कि मैं भी कुछ बदलाव ला सकता हूं... यह सब वक्त की बात है।'

Web Title: Robert Vadra Poster seen near Kaushambi metro station in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे