आगरा में चिकित्सक के घर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटे
By भाषा | Updated: September 19, 2021 23:21 IST2021-09-19T23:21:36+5:302021-09-19T23:21:36+5:30

आगरा में चिकित्सक के घर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटे
आगरा (उप्र),19सितंबर आगरा में हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार देर रात एक चिकित्सक के घर में चोरी की और लाखों की नगदी, जेवर और कीमती सामान ले कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आवास विकास के सेक्टर दो में रहने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ.जसवंत राय की कोठी में पांच हथियारबंद बदमाश घुस आये।
चिकित्सक ने बताया कि उनके घर पर छोटे भाई सुखवीर की पत्नी आई हुई थीं और सारे लोग हॉल में बैठकर खाना खा रहे थे तभी हथियारबंद घुस आये। बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार कर डॉ.राय को घायल कर दिया। डॉ राय की पत्नी डॉ.सुनीता जिला महिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
चिकित्सक ने बताया कि बदमाशों ने उनके मुंह और हाथ पैरों को टेप से बांध दिया और उनकी पत्नी से अलमारियां खुलवायीं, उनमें रखे आठ लाख रूपये तथा जेवरात लूट कर भाग गये।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।