बर्फबारी के चलते सड़कें हुईं बंद, मुश्किलों से लड़ते हुए गर्भवती महिला को अस्पताल ले गई सैन्य इकाई

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:06 IST2021-03-12T21:06:58+5:302021-03-12T21:06:58+5:30

Roads closed due to snowfall, military unit took pregnant woman to hospital while fighting hardships | बर्फबारी के चलते सड़कें हुईं बंद, मुश्किलों से लड़ते हुए गर्भवती महिला को अस्पताल ले गई सैन्य इकाई

बर्फबारी के चलते सड़कें हुईं बंद, मुश्किलों से लड़ते हुए गर्भवती महिला को अस्पताल ले गई सैन्य इकाई

श्रीनगर, 12 मार्च जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक सुदूर इलाके में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने के चलते सैनिकों की इकाई मुश्किलों का सामना करते हुए एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गई।

सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''12 मार्च को करीब 11 बजे मरकुल कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) को दर्दपुरा वार्ड सदस्य गुलाम नबी का फोन आया कि दर्दपुरा के कोशी मोहल्ले की निवासी खुर्शीदा बेगम के पेट में असहनीय दर्द हो रहा है लेकिन उनके परिवार के पास उन्हें अस्पताल ले जाने के लिये कोई साधन नहीं है। भारी बर्फबारी और बारिश के चलते सड़क पर वाहन नहीं चल रहे हैं।''

सेना ने कहा कि यह जानकारी मिलते ही सैनिक खराब मौसम के बीच वहां पहुंचे और महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर उनके घर से पांच किलोमीटर दूर सड़क पर ले गए।

सेना ने कहा, ''सड़क पर पहुंचने के बाद सेना की एंबुलेंस से महिला को सोमग जिला अस्पताल ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roads closed due to snowfall, military unit took pregnant woman to hospital while fighting hardships

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे