चांदनी चौक में मार्ग का काम इस साल तक हो जाएगा पूरा, दिल्ली सरकार ने कहा

By भाषा | Published: November 11, 2020 08:39 PM2020-11-11T20:39:35+5:302020-11-11T20:39:35+5:30

Road work in Chandni Chowk will be completed by this year, Delhi government said | चांदनी चौक में मार्ग का काम इस साल तक हो जाएगा पूरा, दिल्ली सरकार ने कहा

चांदनी चौक में मार्ग का काम इस साल तक हो जाएगा पूरा, दिल्ली सरकार ने कहा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर आप सरकार ने बुधवार को उच्च न्यायालय को बताया कि चांदनी चौक में राहगीरों के चलने के लिए मार्ग तैयार करने की परियोजना 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।

दिल्ली सरकार के इस बयान के बाद न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने परियोजना से संबद्ध सभी स्थानीय निकायों को अपनी-अपनी स्थिति रिपोर्ट देकर लंबित कार्य का ब्योरा देने का निर्देश दिया।

अदालत ने शाहजहांबाद पुनर्विकास निगम को इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। परियोजना की निगरानी के लिए इस निगम का गठन किया गया था।

पीठ मामले पर आगे जनवरी में सुनवाई करेगी।

अदालत मीडिया में आयी खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई कर रही है।

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के अतिरिक्त वकील नौशाद अहमद खान ने पीठ से कहा कि परियोजना के तहत मुख्य पथ बनकर तैयार हो गया है बस कुछ चौराहों का काम बाकी है। उन्होंने कहा कि सारा काम दिसंबर आखिर तक पूरा हो जाएगा।

चार नवंबर को जब यह मामला अलग पीठ के सामने सूचीबद्ध था, तब खान ने कहा था कि एक महीने में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।

खान ने बुधवार को न्यायमूर्ति कोहली की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पुलिस इस बारे में बताएगी कि चौराहों का काम क्यों बाकी रह गया।

इस पर पीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस काम को शीघ्र पूरा करने के लिए निगम और पुलिस से संवाद करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road work in Chandni Chowk will be completed by this year, Delhi government said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे